सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी पर कानपुर पुलिस का सिकंजा काश्ता जा रहा
पुलिसकर्मियों से बदसलूकी जाजमऊ में महिला का घर जलाने के मामले में 3 और FIR हुईं दर्ज
सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी पर कानपुर पुलिस का सिकंजा काश्ता जा रहा
पुलिसकर्मियों से बदसलूकी जाजमऊ में महिला का घर जलाने के मामले में 3 और FIR हुईं दर्ज
TIMES7NEWS – कानपुर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इरफान सोलंकी और भाई रिजवान पर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने में तीन और FIR दर्ज हुईं हैं। सपा विधायक पर एक ग्वालटोली थाने में एवं जाजमऊ थाने में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। जबकि इस समय इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में कैद हैं।
विधायक इरफान सोलंकी पर सोमवार को तीन और एफआईआर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दर्ज की है,एक ग्वालटोली थाने में और दो जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी और भाई रिज़वान सोलंकी पर मुकदमा दर्ज किया गया है, सोलंकी के भाई रिज़वान सोलंकी पर गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इरफान और उनके भाई सहित तीन और लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई है। मौजूदा समय में इरफान सोलंकी महारजगंज जेल में बंद हैं और सोलंकी के भाई रिजवान सहित अन्य कानपुर जिला कारागार में बंद हैं।