मवेशियों से हचाहच लदी जा रही दो गाड़ियों सहित सात ब्यक्तियों को धर दबोचा महाराजपुर पुलिस ने
एक गाड़ी कौशांबी से उन्नाव और दूसरी विहार से उन्नाव लेकर जा रहे दोनो ट्रको महोली मोड़ के पास पकड़ा
मवेशियों से हचाहच लदी जा रही दो गाड़ियों सहित सात ब्यक्तियों को धर दबोचा महाराजपुर पुलिस ने
एक गाड़ी कौशांबी से उन्नाव और दूसरी विहार से उन्नाव लेकर जा रहे दोनो ट्रको महोली मोड़ के पास पकड़ा
TIMES7NEWS : कानपुर थाना महाराजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करी करने वाले गिरोह के सात आरोपियों को दो ट्रको में लदी भैंसो के साथ गिरफ्तार कर लिया,दोनो वाहनों में मिले व्यक्तियों पर आ०स० 417/2022 व 418/2022 आईपीसी की धारा 428,428 एवं पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया की अवैध रूप से मवेशियों को दो ट्रको में ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहनों को रोककर तलाशी ली गई जिसमें दोनों गाड़ियों में भैंसे लदी हुई थी जिसमें एक गाड़ी में तीन व्यक्ति भदोही निवासी कुटूस, पटनी और रामू प्रयागराज का रहने वाले है जो कौशांबी से उन्नाव लेकर जा रहे थे और दूसरी गाड़ी 4 व्यक्ति मो. इम्तियाज, यासीन, मिथलेश, तसूबर खुरैशी जो विहार के नवासी है ये विहार से उन्नाव लेकर जा रहे थे। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।