संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन से लापता युवक की सड़ी हुई लाश मिली यशोदा नगर के नाले में
संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दिन से लापता युवक की सड़ी हुई लाश मिली यशोदा नगर के नाले में
मृतक अपने दोस्त के साथ धारीपुरावा स्थित फास्ट फूड की दुकान पर करता था काम
देर शाम सूचना मिलने पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने नाले से शव निकलवा भेजा मोर्चरी
(संवाददाता आशीष पांडेय)TIMES7NEWS कानपुर में पिछले कई वर्षो से कही नाले में तो कही नहर और कहीं तालाब में लापता व्यक्तियों की लाश मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है आज शाम फिर नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर चौकी अंतर्गत नाले में एक युवक की सड़ी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसकी किसी ने फोन पर नौबस्ता पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर मोर्चरी में भिजवा दिया।
मृतक की बुआ के अनुसार रविवार की शाम मृतक सौरभ तिवारी (40) पुत्र मनोज तिवारी अपने दोस्तो के साथ घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा और आज शाम सौरभ की बुआ सौरभ के बेटे अंश को लेकर सौरभ के घर जा रही थी तभी मृतक के घर के कुछ दूर पहले नाले के किनारे भीड़ और पुलिस को देख कर रुकी तो देखा की नाले से पुलिस कुछ निकलवा रही जिसपर पुलिस से पूछने पर पता चला की बाडी निकली जा रही थी और जब पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो बाडी फूली और सड़ी हुई थी जिससे वह भतीजे की लाश को पहचान न सकी तो फिर मृतक के बेटे को बुला कर लाश दिखाई तो उसने पहचान लिया और फिर जानकारी होने पर मौके पर मृतक सौरभ की पत्नी पहुंच गई और पति के लाश को देख चीख पड़ी और बेसुध हो गई। पुलिस ने लाश को निकलवा कर शील कर मोर्चरी में भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सौरभ अपने माता पिता से अलग यशोदा नगर नाले के पास किराए के मकान में रहता था और धारीपुरवा के पास दोस्त की फास्ट फूड की दुकान में कारीगर था, सौरभ मूल रूप से घाटमपुर थाना क्षेत्र उमरी गांव कृष्णा भवन मर्बल मार्केट का रहने वाला था जो अपने 13 वर्षीय बेटे अंश और पत्नी सकुन तिवारी के साथ रहता था।
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आज शाम यशोदा नगर नाले में क्षेत्रीय लोगों द्वारा नाले में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई और सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया मृतक की पहचान सौरभ तिवारी पुत्र मनोज तिवारी के रूप में हुई है और शव को शील कर मोर्चरी भेज दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।