संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलती मिली क्षात्र की लाश
नया शिवली रोड श्याम विहार में किराए पर रह रहा क्षात्र महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में डी फार्मा की कर रहा था पढ़ाई
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलती मिली क्षात्र की लाश
नया शिवली रोड श्याम विहार में किराए पर रह रहा क्षात्र महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में डी फार्मा की कर रहा था पढ़ाई
TIMES7NEWS – थाना कल्यानपुर नया शिवली रोड अंतर्गत श्याम विहार में डी फार्मा के क्षात्र ने दुपट्टे से पंखे में लटककर जान दे दी। जानकारी के अनुसार औरैया निवासी आनन्द राजपूत का 21 वर्षीय बेटा राहुल राजकुमार वर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। जो महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में दुतीय वर्ष डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन से उसका दोस्त वीडियो काल कर रहा था,लेकिन राहुल का फोन नही उठा तो वो उसके कमरे पहुंचा और राहुल को फांसी के फंदे पर लटका देख होश उड़ गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पंखे से उतार कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन हत्या का कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।लोगो की माने तो अभी डेढ़ महीने पहले राहुल अपने गांव से आया था।
एसीपी कल्यानपुर विकास पांडेय ने बताया कि मृतक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है,परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।