चार दिनों में सजेती पुलिस ने ग्राम समूही में हुई हत्या का किया खुलासा
मंगलवार को दंगल देख कर लौटे मुन्नू कि गला दबा कर हत्या करने वाले दो पड़ोसी हत्यारे गिरफ्तार
TIMES7NEWS – कानपुर साउथ थाना सजेती क्षेत्र में 50 वर्षीय मुन्नू की गला दबाकर हत्या करने वाले दो हत्यारों को सजेती पुलिस ने गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की बीती 21 अगस्त मंगलवार को दंगल देख कर लौटे मुन्नू की पड़ोस के रहने वाले नरेश पुत्र कामता एवं रवेंद्र उर्फ गुप्ता पुत्र कामता दोनो सगे भाइयों ने मिलकर मुन्नू को गला दबाकर मार डाला था। सजेती पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मु0आ0स0 218/2023 की धारा 302, 504 आईपीसी की धारा में मामला दर्ज नामित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर हत्यारों की तलास जारी की और चार दिन में दोनो हत्यारों को हमीरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों से की गई पुलसिया पूंछ तांछ में बताया कि मुन्नू अकसर नशे में गली गलौज मारपीट करता था जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी।
आज कानपुर साउथ कार्यालय में डीसीपी साउथ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नरेश और रवेंद्र से 21 अगस्त की रात मुन्नू से गाली गलौज और मारपीट हुई जिसमें मुन्नू बुरी तरह घायल हो गया शोर शराबा सुनकर इकठ्ठा हुए पड़ोसियों ने बीच बचाव कार मामला शांत करा दिया था लेकिन दोबारा फिर दोनो भाइयों ने मिलकर मुन्नू पर धावा बोल दिया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।