सड़क पर रहीस बाप की बिगड़ी औलादो का आतंक जारी
पुलिस की स्थिति भी सांप छछूंदर जैसी,ना तो कड़ी कार्यवाही कर सकते और ना ही छोड़ सकते
सड़क पर रहीस बाप की बिगड़ी औलादो का आतंक जारी
पुलिस की स्थिति भी सांप छछूंदर जैसी,ना तो कड़ी कार्यवाही कर सकते और ना ही छोड़ सकते
TIMES7NEWS – कानपुर नगर शहर की गलियों में बड़े बाप की बिगड़ी औलादो ने कानपुर पुलिस के सर में दर्द पैदा कर रखा है, फिर चाहे वो भाजपा का झंडा लगी इनोवा कार हो जिसमे सवार युवकों ने महिला के साथ जमकर बदसलूकी की और आज भी फर्राटे से घूम रहे। या फिर बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही में थार जीप का मामला हो, जिसने अनियंत्रित होकर एक बच्ची की जान ही ले ली थी। इसी क्रम में कर्रही क्षेत्र में ही गुलाबी बिल्डिंग के पास फिर से उसी तरह का एक हादसा पेश आया है, जिसमें एक लग्जरी गाड़ी ने दुर्घटना को अंजाम दिया जिसमें एक बच्ची वामिका उर्फ लाडो की जान चली गई।
आखिर यह सिलसिला कब रुकेगी, क्या रही है पुलिस। कानून तो बहुत सारे झोंक दिए जुर्माने की राशि भी अच्छी खासी कर ली है, फिर भी बड़े बापों की बिगड़ैल औलादो पर कुछ भी नहीं लागू होता क्या? लग्जरी गाड़ियां और ऊपर से दारू की खुली छूट तो फिर यही सब होगा, और क्या होगा । सारे नियम कानून और सारे जुर्माने केवल भोली भाली आम जनता के लिए, पुलिस के डंडे का डर सिर्फ उसी के लिए, पैसे वाले तो अपनी जेब में रखकर चलते हैं। नियम कानून और पुलिस क्या करेगी उनका।
बर्रा मालवीय बिहार के सुधीर वर्मा अध्यापक हैं। परिवार में पत्नी माधवी, बेटा आलेख और बेटी वामिका उर्फ लाडो मंगलवार शाम पांच बजे वामिका घर के बाहर खेल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तभी एक एसयूवी बैक हो रही थी, जिसने वामिका को चपेट में ले लिया।क्षेत्रीय लोगों ने उसे घेर लिया तो उसने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बहाने परिजनों को साथ लेकर बच्ची को अस्पताल ले गया और वहां से भाग निकला।