RYAS INDIA में होगी ऑनलाइन सदस्यता, टीम की बैठक में लिया गया फैसला
कानपुर : राष्ट्रीय युवा अभियान सभा (RYAS INDIA) की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक दिनांक 19 जुलाई 2021 को शायं काल 08 बजे सम्पन्न हुई। जिसमें RYAS INDIA के वृहद विस्तार पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों को भी शामिल किया गया। सभी मुद्दों पर टीम के अन्य सदस्यों से भी राय मशविरा किया गया। जिन पर कानूनी राय मांगी गई है। कानूनी राय के लिए जरूरी मुद्दों के सभी प्रपत्र संगठन ने लीगल टीम को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया है। और विधिक जानकारी पूरी हो जाने के बाद उन सभी मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता कर खुलासा किया जाएगा। एवम उसकी लड़ाई लड़ी जाएगी।
बैठक के दौरान सदस्यता अभियान को भी प्रमुखता से चलाने का निर्णय लिया गया है। सदस्यता अभियान चलाए जाने के लिए राष्ट्रीय टीम जल्द ही सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त करेगी। जिसकी देखरेख में सभी जिलों से संगठन विस्तार किया जाएगा। सदस्यता प्रभारी के साथ सहयोगी के रूप में चार सह सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे। सह सदस्यता प्रभारी अपनी समस्त रिपोर्ट सदस्यता प्रभारी को देंगे। सदस्यता प्रभारी के द्वारा ही राष्ट्रीय टीम को अभियान की गतिविधियों के विषय मे, आ रही समस्याओ के विषय मे, आदि समस्त प्रकार की जानकारी दी जाएगी।
कैसे होगी ऑनलाइन सदस्यता
Ryas india की ऑनलाइन सदस्यता के लिए https://member.ryasindia.org/register लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर दिए गए कालम में भरना होगा। और वेरिफाई पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर आपके सामने समस्त जरूरी जानकारी लिखने के लिए एक फॉर्म खुलेगा। उसे भरने के बाद आपके सामने आपका का आईडी कार्ड बन जाएगा। जिसे स्क्रीन शॉट करके आप चाहें तो उसका प्रिंट निलकवा लें।
(Editor in chief : Sushil nigam)
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता द्विवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री उमेश द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत यादव, राष्ट्रीय सदस्य स्वतंत्र शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, आनंद पांडेय, सौरभ ओमर, कपिल तिवारी, संजय यादव के साथ अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।