निर्दई डायन मां ने मासूम बच्ची की पीट पीट कर कर दी निर्मम हत्या
हत्यारिन मां के साथ पिता भी इस पूरी घटना में रहा सामिल पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
TIMES7NEWS / यूपी – कानपुर बिल्हौर क्षेत्र अरौल थाना अंतर्गत गजना गांव तीन फरवरी की रात पूरे गांव हड़कंप मच जब, एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची रेहाना को उसकी सौतेली मां और कलयुगी पिता ने बेरहमी से पीट पीट मार डाला और जब सोर शराबा सुनकर पड़ोसियों ने जाकर देखा तो उसका पिता उसे घसीट रहा था, पड़ोसियों ने जिसकी पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसियों ने बताया कि बच्ची एक दिन पहले से गायब थी, घरवाले उसे पूरे गांव में ढूंढ़ रहे थे, तभी किसी को पता चला कि बच्ची घर के अंदर ही झाड़ी के नीचे दबी पड़ी है, मोहल्ले के लोगों ने जाकर देखा तो बच्ची लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी थी,पहले उसे मृत समझ लिया, लेकिन उसकी सांसें चलती देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लोगों का कहना था कि बच्चे की सौतेली मां फरजाना ने ही उसे पीटा है, लोगों ने जब दबाव बनाया तो पिता अनीश बच्ची को छत से नीचे लाने लगा और नीचे लाते वक्त उसने जीने के पास बच्ची को पटक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई जिससे बच्ची को सीएससी भेजा गया, वहां से देर रात हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां बच्ची की मौत हो गई।
एसीपी बिल्हौर के मुताबिक तीन फरवरी को एक बच्ची को पीट पीट कर मार डालने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची बेसुध घायल अवस्था में मिलीजिसे पहले बिल्हौर सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से उसे हैलट अस्पताल रिफर कर दिया और वहां उसकी मौत हो गई।और इस घटना को कारित करने वाले माता पिता के विरुद्ध 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो दानवों को गिरफ्तार कर लिया गया है।और क्षेत्रीय लोगों से जानकारी करने में पता चला कि बच्ची की सौतेली मां फरजाना अक्क्सर उसके साथ मारपीट दुर्व्यवहार करती रही है।