कानपुर दक्षिण में लुटेरों को नही है पुलिस का खौफ कही मोबाइल लूट तो कही चैन लूट की वारदात को दे रहे अंजाम
मंदिर से घर जा रही महिला के साथ स्कूटी सवार लुटेरों ने चैन लूट की वारदात को दिया अंजाम
कानपुर दक्षिण में लुटेरों को नही है पुलिस का खौफ कही मोबाइल लूट तो कही चैन लूट की वारदात को दे रहे अंजाम
मंदिर से घर जा रही महिला के साथ स्कूटी सवार लुटेरों ने चैन लूट की वारदात को दिया अंजाम
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण में बाईक सवार लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है कहीं चैन लूट तो कहीं मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे, आज देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे किदवई नगर के स्थित रामेश्वरम मंदिर से दर्शन कर घर जा रही Y ब्लाक किदवई नगर निवासी उषा मिश्रा पत्नी रमेश चन्द मिश्रा के गले से स्कूटी सवार लुटेरे चैन छीन कर भाग निकले जबतक महिला कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए, पीड़िता ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी, घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय सहित पुलिस टीम आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गई और वहां पर मौजूद लोगों एवं पीड़िता से जानकारी करने के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए।
पीड़िता उषा मिश्रा ने बताया की किदवई नगर रामेश्वरम मंदिर से दर्शन कर घर जा रही थी तभी अचानक पीछे से आए दो स्कूटी सवार ब्यक्तियों ने गले में पहनी हुई चैन छीन कर भाग गए मैंने शोर मचा कर लोगों को पुकारा जब तक लोग आए तब तक लुटेरे फरार हो गए, फिर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और अपने परिजनों को जानकारी दी।
पीड़िता उषा मिश्रा के पति रमेश चन्द मिश्रा कार्डियोलॉजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि मैं घर पर था जब पत्नी घर पहुंची तब मुझे जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने जुटी और प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने जल्द ही लुटेरों को पकड़ घटना खोलने का आश्वासन दिया।
नौबस्ता पुलिस ने कुछ दिनों पहले यशोदा नगर लेवर चौराहे के पास रिटायर्ड सूबेदार के बन्द घर में हुई लाखो की चोरी को महज सप्ताह भीतर चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया था।