बाबूपुरवा क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा लेकिन ईश्वर की कृपा से बाइक सवार की बची जान

बाबूपुरवा क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा लेकिन ईश्वर की कृपा से बाइक सवार की बची जान
TIMES7NEWS – कानपुर बाबूपुरवा कोतवाली के बगाही चौकी अंतर्गत बाबाकुटी चौराहे पर अपराह्न आज अचानक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, सड़क पर जा रहे ट्रक के नीचे उल्टी दिशा से आ रहा बाइक सवार युवक की बाइक ट्रक के नीचे घुस गई, लेकिन बाइक सवार बाल बाल जान बच गई और फिर वहां राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और चारों तरफ भीषण जाम लग गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसी हुई बाइक को बाहर निकाला और जाम खुलवाया।
आज के युवा ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटा भर मौत को दावत देते घूम रहे हैं, जल्दबाजी में न तो ये देखते हैं कि हमें किस ओर चलना चाहिए, चौराहा पार करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और बड़े वाहनों को ओवर टेक करते समय क्या संयम रखना चाहिए बस बाइक को हवा में उड़ाते हुए अपने अंदाज में वाहन चलाने से मतलब है, न ही अपनी जान की परवाह करते हैं न ही दूसरों की।