कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को TIMES7NEWS ने साउथ में हो रही बेखौफ चोरियों को लेकर कई बार आगाह किया पर कोई फायदा नहीं
आखिरकार हौसला बुलंद चोर थाना बिधनू की न्यू आजाद नगर चौकी में घुसे और कर दिया काम तमाम
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को TIMES7NEWS ने साउथ में हो रही बेखौफ चोरियों को लेकर कई बार आगाह किया पर कोई फायदा नहीं
आखिरकार हौसला बुलंद चोर थाना बिधनू की न्यू आजाद नगर चौकी में घुसे और कर दिया काम तमाम
सरकारी पिस्टल समेत 10 कारतूस 2 मोबाइल और चौकी इंचार्ज का बक्सा हुआ गायब
TIMES7NEWS – यूं तो कानपुर साउथ में बेखौफ चोरों ने अपना आतंक व्याप्त कर रखा है, कानपुर पुलिस उनका कुछ भी नहीं उखाड़ पाई लेकिन हौसला बुलंद चोरों ने थाना बिधनू की न्यू आजाद नगर चौकी को भी नहीं छोड़ा देर रात चोरों ने चौकी में घुस चौकी इंचार्ज की पिस्टल और दस कारतूस समेत चौकी इंचार्ज का बक्सा भी उठा ले गए, जिसमें कागजात और वर्दी बगैरा सामान रखा था साथ साथ दो मोबाइल भी ले गए।
थोड़ा सा अनोखा जरूर लग रहा है कि चोर बक्से में रखे कागजात क्यों जलाएंगे,बक्से में रखे कपड़े और वर्दी क्यों जलाएंगे, लेकिन हो भी सकता है कि गुस्से में उन्होंने ऐसा कर दिया हो शायद उन्होंने सोचा होगा कि बक्से में हरी हरी गाड़ियां मिलेंगी लेकिन ऐसा ना होने पर गुस्सा आना लाजमी भी है। यह तो कहो बक्से को उन्होंने तोड़ मरोड़ कर नहीं फेंका बक्सा ठीक हालात में मिल गया।
फिलहाल खिसयाई पुलिस के अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया हालांकि घटना के समय चौकी में सिपाही तेज बहादुर और होमगार्ड लोकेंद्र भी मौजूद थे और मजे की बात यह है की पुलिस की पांच टीमें बनाकर इस मामले को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है अगर मीडिया आवाज पहले ही सुन लेते तो आज यह नौबत ना आती। अब कौन सी बड़ी बात है कल किसी थाने को चोर अपना निशाना बना ले आज चोरी हुई, हो सकता है कल कुछ और बड़ा हो।