शराब की दुकान हटाने के विरोध में सिमरा गांव के वासियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
शराब की दुकान हटाने के विरोध में सिमरा गांव के वासियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
सिमरा गांव हाईवे किनारे स्थित देशी शराब की दुकान व कैंटीन कर्मियों द्वारा युवक के साथ मारपीट के मामले FIR दर्ज होने के बाद दूसरे क्षेत्रीय लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र विराट नगर चौकी अंतर्गत सिमरा गांव में हाईवे किनारे मानकों के विरुद्ध खुली सरकारी देशी शराब की दुकान पर सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का भरी जमावड़ा लगा रहता हैं, तो वहीं शराब के नशे में धुत्त शराबी आए दिन लड़कियों व महिलाओं को देख अश्लील फब्तियां कसते हैं, अगर कोई इस अमानवीय कृत्य का विरोध करता हैं तो उससे मारपीट व अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं, ऐसा कहना है प्रदर्शन कारी महिलाओं का। बीती 4 जुलाई को शराब पीने गए एक क्षेत्रीय युवक ने शराब की कैंटीन में खाद्य सामग्री बेच रहे युवक से दुकान में जूठा दोना रखने पर पहले कहा सुनी हुई फिर थोड़ी ही देर में गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई जिसके परिणाम स्वरूप एक अकेले युवक को शराब की दुकान व कैंटीन के कर्मियों ने मिलकर बुरी तरह लोहे की रॉड और लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ डाला, जिसकी पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने मारपीट कर युवक को घायल करने वाले चार आरोपियो को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया। फिर पीड़ित युवक का मेडिकल उपचार करा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की।
5 जुलाई शुक्रवार की सुबह क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों ने हाथो की लाठी डंडे लेकर हाईवे की सर्विस रोड को जाम कर शराब ठेके को हटाने के लिए सड़क पर बैठ हंगामा शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर शराब की दुकान पर ताला लगा 24 घंटे तक दुकान न खुलने देने भरोसा दिला सबको शांत करा जाम खुलवा दिया। लेकिन देर शाम फिर शराब की दुकान खुल गई जिसको लेकर आक्रोशित हुई महिलाओं और क्षेत्रीय युवाओ ने आज सुबह फिर हाथों में डंडे लाठी लेकर लकड़ी के टट्टर और बांस लगा सड़क जाम कर शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और थोड़ी ही देर में लम्बी दूरी तक पूरा यातायात ठप हो गया जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने समझने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित महिलाएं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगो को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं वहीं पर बैठी विरोध प्रदर्शन करती रही लेकिन प्रभारी निरीक्षक जगदीश बड़ी सूझ बूझ से महिलाओं को शराब की दुकान हटाने की कार्यवाही का भरोसा दिला कर शांत करा घंटो से लगे जाम को खुलवाया।
पता नहीं क्यों आबकारी विभाग अपनी मनमानी कर मानकों के विरुद्ध जगह जगह शराब की दुकाने खुलवा कर आम जनता की परेशानियां बढ़ने में जुटा हैं?
ऐसी जगह शराब की दुकानों का संचालन हो रहा हैं जहां आबकारी विभाग की गाइडलाइन बिल्कुल इजाजत नहीं देती हैं ?