दबंगों को खेत कब्जियने से मना करना महिला को पड़ा भारी
आधा दर्जन दबंगो ने महिला का हाथ पकड़ पटककर की मारपीट और कि अभद्रता,, पीड़िता का आरोप
चौकी और थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसीपी घाटमपुर की चौखट पर पहुंच पीड़िता ने लगाई न्याय कि गुहार
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर घाटमपुर क्षेत्र अंतर्गत पतारा गांव निवासी निवासी महिला ने एसीपी कार्यालय पहुंच गांव के ही कुछ लोगों पर खेत कब्जियने का,विरोध करने पर जाति सूचक गाली गलौज, मारपीट एवं बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर जमीन में पटकने का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पतारा गांव निवासी महिला ने एसीपी कार्यालय घाटमपुर में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि जब वह खेत में थी। तभी पतारा निवासी लगभग आधा दर्जन लोग आए और खेतों में तार गाड़ने लगे। मना करने पर सभी ने मारपीट की तथा महिला का हाथ पकड़ कर पटक दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसकी शिकायत करने पीड़िता पतारा चौकी पहुंची, परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि थाने भी गई, परंतु वहां पर भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
एसीपी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए पीड़िता ने राजवीर पुत्र बिहारी सैनी, वैभव शुक्ला पुत्र देवेंद्र कुमार शुक्ला, रिषभ मिश्रा, विमल चक, डब्बू पांडेय, रिषभ सचान,अपराध दर्ज करने एवं कानूनी कार्यवाही करने की गुहार एसीपी घाटमपुर से लगाई है।