रसूखदारों और सत्तासीनों के संरक्षण में भूमाफिया पंकज पाल के हौसले बुलंद
करोड़ो की भूमि पर भूमाफिया पंकज पाल काबिज
आदेश के डेढ़ माह बाद कार्यवाही शून्य
पिपरगांव में 1686 वर्गमीटर सरकारी जमीन बेच डाली भूमाफिया पंकज पाल ने
करोड़ों की बताई जा रही कब्जा की गई बेशकीमती जमीन
रसूखदारों और अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है पंकज पाल उर्फ सुशील कुमार पाल को
भूमाफिया पंकज पाल ने धनसुआ भौलेपुर में एक और सरकारी भूमि पर बनवा रखी है आलीशान इमारत
TIMES7NEWS – फर्रुखाबाद / पिपरगांव अमीरों और रसूखदारों के प्रति कार्यवाही में हीलाहवाली करना और गरीबों पर बिना रियायत जल्दी कार्यवाही कर देना ही प्रशासनिक अधिकारियों की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठता है हम आपको यह क्यों बता रहे हैं यह बताते चलेंपूरा मामला ग्राम पिपरगाँव, तहसील सदर फरुखाबाद का है। जिसकी गाटा संख्या 2159 पर दबंग पंकज पाल उर्फ सुशील कुमार पाल द्वारा कब्जा करके दीवार बना ली गई। वहीं उक्त गाटा श्रेणी 6-2 की सुरक्षित श्रेणी रास्ता के नाम अंकित है। साथ ही यह जानकारी मिली कि उपरोक्त भूमि खंती की है। दबंगों की दबंगई तब और चरम पर हो गई जब दबंगों ने ग्राम समाज की अधिकांश जमीन पर दीवार बनाकर घेरा बंदी कर ली। और उपरोक्त कब्जा की गई जमीन पर प्लाटिंग का बड़ा खेल करके अन्य लोगों को बेच दिया गया और यह सब प्रशासनिक अधिकारियों को मालूम था लेकिन TIMES7NEWS द्वारा लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है और अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां का एहसास कराया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। करोड़ों की बताई जा रही कब्जा की गई बेशकीमती जमीन। वहीं जब क्षेत्रीय लोगों इस मामले में बात चीत की गई तो पाया गया कि उपरोक्त भूमि सरकारी अभिलेखों में रास्ता और खंती बताते हुए दर्ज की गई है। उपरोक्त कब्जा की गई 1686 वर्ग मीटर भूमि हाईवे के किनारे होने के कारण बेहद बेशकीमती और करोड़ों रुपए की बताई जा रही है।
बीते 8 माह में ये हुई कार्यवाही – लगभग 8 माह से कार्यवाही की अपेक्षा को ध्यानगत रखते हुए खबर का प्रकाशन और प्रसारण किया जा रहा है। लेकिन नतीजा सिर्फ आदेश पर ही आकर रुक गया बीते 17 अक्टूबर को आदेश जारी किया गया आदेश में लिखा गया है की 1,10,500 का जुर्माना वसूला जाए और जल्द से जल्द भूमि से बेदखल किया जाए। लेकिन अभी तक कार्यवाही शून्य है। जबकि आदेश को लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं।रसूखदारों और अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है पंकज पाल उर्फ सुशील कुमार पाल को वहीं जानकारी करने पर विभाग के ही कुछ अधिकारियों और पंकज पाल के बेहद करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज पाल का सत्तासीन नेताओं का और विभाग के ही अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है। जिसकी वजह से कार्यवाही को रुकवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लिंगर ऑन करने का यह सिलसिला पंकज पाल लगातार अपने सहयोगियों से और अपने रसूखदार लोगों से विभाग को फोन करवा कर उनको दबाव में लेने का काम कर रहा है।
भूमाफिया पंकज पाल ने एक और सरकारी भूमि पर बनवा रखी है आलीशान इमारत, वही जब क्षेत्रीय के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया पंकज पाल उर्फ सुशील कुमार पाल बेहद दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसने भोलेपुर धन्सुआ में मां सावित्री इलेक्ट्रिकल के नाम से बेहद आलीशान ऑफिस सरकारी भूमि पर बना रखा है। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करने से अपना पल्ला झाड़ रखा है। कारण सिर्फ रसूखदारों का दबाव। आगे भी हम इस खबर को अपडेट करते रहेंगे पढ़िए अगली खबर में…