रनिया स्थिति फोम गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में छह कर्मियो हुई दर्दनाक मौत
बिना फायर एनओसी चल रही गद्दा फैक्ट्री में लगी आग में फंसे तीन कर्मी जिंदा जले तीन की उपचार के दौरान हुई मौत
TIMES7NEWS – कानपुर देहात रनिया उधोगिक क्षेत्र रघुनाथ पुरम में शनिवार की सुबह उस समय दर्दनाक हादसा हुआ जब फोम गद्दा फैक्ट्री के अन्दर 11 कर्मी काम कर रहे थे तभी एलपीजी रिसाव से अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 कर्मी फैक्ट्री के अन्दर फंस गए जिसमें 7 कर्मियो को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया वहीं तीन की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई और तीन कर्मियो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रनिया खानचंद्र रोड स्थित शिवनाथपुरम के पास अजय अग्रवाल की फोम गद्दा फैक्ट्री में दिवाली मानने की तैयारी में जोर सोर से काम चल रहा था लेकिन अचानक हुए हादसे में सबकुछ स्वाहा हो गया, शुक्रवार की रात को शिफ्ट शुरू हुई थी जिसमें गद्दा पैकिंग के लिए 11 मजदूर रोहित (22) पुत्र रामशंकर ,अजीत (16) पुत्र रामशंकर ,रवि 24 पुत्र कमलेश,विशाल (20) पुत्र छुट्टन, सुरेंद्र (22) पुत्र श्यामलाल, प्रियांशु (19) पुत्र धर्मेंद्र कुमार, लवकुश( 20) पुत्र अशर्फीलाल,अमित (19) पुत्र लालता प्रसाद, मनोज (18) पुत्र राम खिलावन, संजय (22) पुत्र राम खिलावन काम कर रहे थे जिसमें सुबह छह बजे संजय पानी पीने के लिए बाहर गया था तभी अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सूचना मिलते ही मौके भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और दर्जन भर दमकल गाडियां पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन इसी बीच आग भड़क उठी और गोदाम में लगा टीन शेड ढह गया।
इसमें अन्दर फंसे मनोज, लवकुश और प्रांसु को बाहर निकाला जा सका पुलिस ने रोहित, अजीत,सुरेंद्र,शिवम,रवि व अमित को गंभीर हालत में रनिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और सुबह लगभग 9 बजे से शाम 4 बजे तक मलवा हटाया गया जिसमें शाम 5 बजे तीन जिंदा जले हुए शव मिले मृतकों की शिनाख्त मनोज, लवकुश और प्रियांशु के रूप में हुई और शाम 5 बजे गंभीर हालत में रेफर किए गए अमित पुत्र लालता प्रसाद की हैलट में मौत हो गई और वही लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराए गए अजीत एवं विशाल की सांसे थम गई।