दो दिन पहले दवा लेने निकला राकेश की नौबस्ता क्षेत्र के नाले मिली सड़ी हुई लाश

दो दिन पहले दवा लेने निकला राकेश की नौबस्ता क्षेत्र के नाले मिली सड़ी हुई लाश
कबाड़ी के पास राकेश की साइकिल देख घटना स्थल पर पहुंचा भाई ने भाई कि की पहचान
TIMES7NEWS/कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसपुरम केसा के पास आज खुले नाले में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया,दो दिन पहले थाना हनुमंत विहार चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास रहने वाला राकेश सविता (52) तबियत खराब होने के कारण घर से साइकिल लेकर दवा लेने के लिए निकला था जो आज थाना नौबस्ता क्षेत्र हंसपुरम केसा के पास खुले नाले पड़ा पाया गया।
घटना के विषय में मृतक राकेश के भाई युगेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले रविवार को भाई राकेश साइकिल लेकर दवा लेने के लिए निकले थे जो हलवाई का काम करते हैं और देर रात तक घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने सोचा की सहालग में काम करने गए होंगे, जब दूसरा दिन भी बीत गया तब उसके साथियों को फोन कर जानकारी की लेकिन फिर भी कोई पता नहीं चला आज नाले के पास एक साइकिल पड़ी होने की जानकारी मिली जब वहां पहुंचे तो साइकिल नही मिली जिसपर पता चला कि साइकिल कोई कबाड़ी उठा ले गया है, फिर कबाड़ी की खोज बीन की तो कबाड़ी मिल गया और उसके पास साइकिल बरामद हो गई फिर नाले में देखा तो राकेश की बाडी नाले में पड़ी हुई थी और बदबू आ रही थी जिसकी सूचना नौबस्ता पुलिस को दी।
सूचना पाते ही मौके पर एडीसीपी अंकिता शर्मा और sho नौबस्ता जगदीश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और राकेश के शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक राकेश सविता के भाई ने नगर निगम विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नाले के ऊपर पुलिया बनी है जिसमें न तो साइड में कोई दीवाल है और न ही कोई रेलिंग अब ये भी हो सकता हैं की किसी ने साइकिल में टक्कर मार दी हो जिससे वह नाले में गिर गए और रात होने की वजह से किसी नजर नहीं पड़ी और उनकी मौत हो गई अगर नाले की पुलिया में रेलिंग लगी होती तो शायद ये घटना न घटित होती।
अब पता नहीं कि ये घटना एक हादसा है या फिर कुछ और?
अगर हादसा है तो फिर इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार कौन?