राजस्थान में पुलिस इंस्पेक्टर की बिगड़ी औलाद की क्रूरता सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद
राजस्थान में पुलिस इंस्पेक्टर की बिगड़ी औलाद की क्रूरता सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद
सब्जी बेचने वाले गरीब की क्रिकेट बैट से पीट पीट कर कर दी निर्मम हत्या
TIMES7NEWS/ UP – राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की सिरफिरे बेटे क्षितिज शर्मा ने सब्जी बेचने वाले मोहनलाल सिंधी नाम के व्यक्ति को क्रिकेट बैट से पीट–पीटकर मार डाला और जब इस सनसनीखेज घटना का लोगों विरोध जताया तो इंस्पेक्टर ने वर्दी का रौब झड़ते हुए लोगो से बोला की मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी की तलास जुटी हैं, यह तो शुक्र है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई नही तो इंस्पेक्टर कहता कि कोई मार कर चला गया होगा।जब पुलिस बहन भाई को तलाशते हुए सीआई के घर पहुंची थी, बोला- एसएमएस में ढूंढ लो।
अब देखन यह है कि क्या राजस्थान पुलिस इसे भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी या फिर विभागीय याराना निभाते हुए घटना को ठंडे बस्ते में डाल सो जायेगी।