कानपुर NH-2 पर हुए भीषण हादसे में PSIT छात्रों सहित कार चालक की हुई दर्दनाक मौत
कानपुर NH-2 पर हुए भीषण हादसे में PSIT छात्रों सहित कार चालक की हुई दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लेने पर पीछे से जा टकराई कार और पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर कार के उड़े परखच्चे
TIMES7NEWS – कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार में सवार PSIT के दो छात्र और दो छात्राओं एवं कार चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नौबस्ता से सचेंडी की ओर जा रही ऑल्टो कार 800 UP 78 -FH 5302 उस समय हादसे का शिकार हो गई जब हाईवे पर खड़े UP-32 VN 4048 नंबर ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी और फिर पीछे के ओर से आ रहे ट्राला नंबर MP 19 – HA 6144 ने जोरदार टक्कर मार दी और कार के दोनो ट्रकों के बीच फंस जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार सवार पांच व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आनन फानन में पहुंची भारी पुलिस फोर्स NH 2 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह के अनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ जब भौंती स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे,हादसा इतना भीषण हुआ कि कार में फंसे शवों को कार काट कर निकलना पड़ा और फिर उन पांचों शवों को हैलट मोर्चरी भिजवाया गया, डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार मृतक की पहचान 17 वर्षीय आयुषी पटेल ( कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा) गरिमा त्रिपाठी 19 ( कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष कि छात्रा) 20 वर्षीय सतीश कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र) एवं 20 वर्षीय प्रतीक सिंह (इलेक्ट्रानिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष का छात्र ) के रूप में हुई हैं। जिसमें एक छात्रा फतेहपुर की निवासी थी अन्य तीनों सनिगवां चकेरी क्षेत्र के रहने वाले हैं वहीं हादसे में जान गवाने वाला चालक की पहचान सनिगवां निवासी विजय कुमार साहू 52 वर्ष के रूप में हुई।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस के अनुसार आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लेने की वजह बताई जा रही हैं तो वहीं मौजूदा लोगों के मुताबिक हाईवे पर खड़े ट्रक की वजह सामने आ रही हैं। वैसे देखा जाए तो हाईवे पर अक्सर बड़ी गाड़ियां खड़ी पाई जाती है कभी तो मजबूरी में और कभी जानबूझकर वाहन चालकों द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता हैं और सबसे बड़ी बात तो यह कि नेशनल हाईवे पुलिस कभी भी हाईवे पर जब कोई हादसा हो जाता हैं तब सूचना मिलने पर पहुंचती है और नहीं तो कही किसी होटल या ढाबे के आस पास खड़ी मौज करती नजर आती हैं जिसकी वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं और बेकसूर लोगों की जाने चली जाती हैं।