पूर्व सैनिक कल्याण समिति के रणबाकुरों ने सैनिक चौराहे पर तिरंगा फहरा मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
मेजर दिनेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर गया राष्ट गान शहीद सैनिको को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के रणबाकुरों ने सैनिक चौराहे पर तिरंगा फहरा मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
मेजर दिनेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर गया राष्ट गान शहीद सैनिको को दी श्रद्धांजलि
TIMES7NEWS – कानपुर यशोदा नगर सैनिक चौराहे पर प्रति वर्ष की भांति 26 जनवरी 2023 को पूर्व सैनिक कल्याण समिति, यशोद नगर द्वारा सैनिक चौराहों के सैनिक प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का भब्य आयोजन किया गया। परंपरागत तरीके से क्रमशः ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत, सैनिक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
समिति के सचिव माननीय कैप्टन एससी लाल द्वारा सभी आमंत्रित गणमान्यों का स्वागत किया गया। समिति के संरक्षक स्क्वाड्रन लीडर आई.एम. शुक्ला द्वारा अवतार पर अपने विचार रखे गए।
समारोह में समिति के कार्यकर्ता जो निरंतर समिति के हर अवसर पर बढ़चढ़ कर सहयोग करते हैं, उनके सम्मानस्वरूप स्क्रैचिंग नामांकन किए गए। साथ ही आई ई एस एम कानपुर जोन के अध्यक्ष सार्जेंट पीएन पांडे जी को आंदोलन में सदैव सहयोग के तत्पर रहने सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष मेजर दिनेश चंद्र गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सभी सब्सक्राइबर द्वारा समरोह का समापन किया गया और बाद में स्वल्पहार व मिठाई बांटी।