घर से संदिग्ध परिस्थितियों लापता हुए राजेश की कन्नौज के काली नदी में पुलिस को मिली लास

घर से संदिग्ध परिस्थितियों लापता हुए राजेश निषाद की कन्नौज के काली नदी में पुलिस को मिली लास
रुपयों के लालच में तीन दोस्तों ने योजना वध तरीके से गला दबा ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट, चकेरी पुलिस ने सप्ताह भीतर घटना का किया पर्दाफाश
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में रहने वाले राजेश निषाद के परिजनों ने 28 दिसम्बर को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसपर चकेरी पुलिस खोजबीन में जुटी थी और फिर डीसीपी पूर्वी के निर्देशन में चकेरी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित चकेरी पुलिस टीम ने सोनू वर्मा पुत्र मंगल प्रसाद निवासी गोपाल नगर थाना नौबस्ता,( 32) शिवम् गुप्ता पुत्र स्व0 हरिश्चंद्र गुप्ता निवासी हालसी रोड थाना बादशाहीनाका (26) एवं राज बाबू पुत्र टिल्लू बाबू कश्यप निवासी हाजीशरीफ मुकबरापुर टीला थाना कोतवाली जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर सनसनीखेज घटना खुलासा किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजेश निषाद ने प्रापर्टी बेची थी जिसमें उसे 20 लाख से ज्यादा रुपए मिले थे जिसकी जानकारी उपरोक्त तीनों हत्यारे दोस्तों को हुई और तीनों ने योजना के तहत राजेश को शिवम् गुप्ता व सोनी वर्मा ने फोन कर बुलाया और उसे अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर पहले श्याम नगर स्थिति शराब के ठेके पर ले गए जहां सभी ने बैठकर शराब पी फिर उसे मोटरसाइकिल में बिठाकर कन्नौज राज कश्यप के घर ले गए और फिर 10 लाख की फिरौती मांगी जब उसने देने से मना किया तो तीनों ने एक राय होकर पहले रस्सी से गला कसा और फिर ईंट से सर और गले पर वार कर मौत की नीद सुला दिया, फिर 28/29 की रात राजेश के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बोरी में भरकर टीवीएस मोपेट में रखकर ले और मिश्रीपुर पुल काली नदी में फेंक दिया। 2 जनवरी को मुखबिर द्वारा मिली सटीक जानकारी पर पीएसी मोड़ से थाना नौबस्ता क्षेत्र रांग साइड जा रहे तीनों अभियुक्तों को चकेरी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा और विधिक कार्यवाही कर तीनों को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई पैशन प्रो मोटर साइकिल , टीवीएस मोपेट और हत्या में प्रयुक्त की हुई ईंट बरामद कर ली।
इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ,उप निरीक्षक राष्ट्रदीप चौकी प्रभारी कोयला नगर,उप निरीक्षक रोहित यादव, का0 बबलू, लीलाधर और कुलदीप शामिल रहे।