चैन स्नेचर को मार भागने वाली महिला के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
मोटा हाथ मारने वाला चोर और चोरी का माल खरीदने वाला दोनो गिरफ्तार
चैन स्नेचर को मार भागने वाली महिला के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
मोटा हाथ मारने वाला चोर और चोरी का माल खरीदने वाला दोनो गिरफ्तार
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर – थाना बिधनू कानपुर साउथ में रिटायर्ड फौजी के घर हुई बड़ी चोरी के बाद दूसरी बड़ी चोरी गोपाल नगर निवासी राम रानी सचान के घर ताला तोड़कर की गई थी इसका भी खुलासा पुलिस ने जल्दी ही कर लिया खुलासे में थाना बिधनू थाना हनुमंत विहार और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से चोर जिसने चोरी की राकेश पटेल और दूसरा चोर जिसने चोरी का माल खरीदा संतोष वर्मा जो कि एक सुनार है दोनों को पुलिस ने पूरे चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर की हाईटेक पुलिस एकमिशन के तहत पूरे साजो सामान के साथ मैदान में उतरी और चोरों को गिरफ्तार करके सफलता के झंडे गाड़ दिए।
प्रयास करने वाली बल्कि यूं कहें कि सफल अभियान को हासिल करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए बतौर इनाम घोषित किया गया।