छोटे भाई की गोली मार हत्या करने वाले हत्यारे भाई को मय हथियार पुलिस ने धर दबोचा
छोटे भाई की गोली मार हत्या करने वाले हत्यारे भाई को मय हथियार पुलिस ने धर दबोचा
पिता ने हत्यारे बेटे के विरुद्ध जूही थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर
(संवादाता : विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर : रिश्तों को तार तार कर दिया एक ही मां की कोख से जन्म लेने वाले हत्यारे बड़े भाई ने 26 सितंबर की रात छोटे भाई को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। गोली कि आवाज सुन दौड़े परिजन बेटे की लाश खून से लतपथ देख मचा कोहराम, पुलिस को दी सूचना, सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारियों सहित पहुंची जूही थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक अदनान के शव को शील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और जुही थाना क्षेत्र परमपुरवा निवासी अदनान के पिता अजमत खान कि तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत हत्यारे आरजू की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलास शुरू की और 12 घंटे के अन्दर ही गोविंदनगर रेलवे स्टेशन जुही यार्ड की ओर आने वाली सड़क पास बने मोबाइल टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया और घटना को अंजाम देने वाला हथियार 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व कारतूस का खोखा आरोपी के घर से बरामद कर लिया।
डीसीपी साउथ ने बताया कि परिजनों के अनुसार हत्यारा बड़ा बेटा आरजू कोई काम धाम नही करता था आए दिन घर के सभी लोगों को परेशान करता था घर से अलग रहता था इसलिए उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया।
घटना का शीघ्र खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
अतिरिक्त निरीक्षक श्याम सिंह ,उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह , हेमन्त कुमार मावी, अनुज कुमार बालेंद्र कुमार, हे0का0 संतोष कुमार,संजय कुमार आदि सामिल रहे।