कई दिनों से चल रहे जुवांडखाना का नौबस्ता पुलिस ने किया भांडाफोड
कई दिनों से चल रहे जुवांडखाना का नौबस्ता पुलिस ने किया भांडाफोड
मुखबिर की सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने छापा मार पकड़े 17 वीर जुवांरी
जुवारियों के पास से बरामद हुए 96300 रुपए नगद 6 मोबाइल फोन और एक तास की गड्डी
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण : 5 नवंबर हार जीत की बाजी लगा रहे 17 वीर जुवारी चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे जो यशोदा नगर में शुक्ला जर्नल स्टोर के सामने पेट्रोल लाइन के मैदान में खुले आसमान के नीचे हार जीत की बाजी लगा हजारों के वारे न्यारे कर रहे थे, तभी नौबस्ता पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दरमियान मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर जुवांरियों दबोच लिया जिनमें पकड़े गए जुवांरी, अमित गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी यशोदा नगर, मोहित विशनोई पुत्र राम मोहन निवासी मोहिनी वाटिका श्याम नगर, अखिलेश शुक्ला उर्फ बउआ पुत्र पुत्तल लाल निवासी यशोदा नगर , भुनेश्वर तिवारी पुत्र सतीश कुमार तिवारी निवासी के ब्लाक यशोदा नगर, अन्नू उर्फ धीरेंद्र तिवारी पुत्र ज्ञानेंद्र तिवारी निवासी ए राजीव नगर , सुबोध शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला निवासी एस ब्लाक यशोदा नगर, विनोद शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा निवासी गोपाल नगर थाना सेन पश्चिम पारा, शिवंम यादव उर्फ अभिषेक पुत्र करण सिंह निवासी गंगापुर , मोहित अगिनोहत्री पुत्र सुरेश कुमार निवासी रविंद्र नगर, सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ शिबू पुत्र रवि शंकर तिवारी निवासी एन ब्लाक यशोदा नगर, हिमांशु केशरवानी उर्फ सचिन पुत्र सुरेश केसरवानी निवासी यशोदा नगर , दीपक चौधरी उर्फ दीपू पुत्र श्री राम निवासी के 1 किदवई नगर, ब्रजेश सिंह पुत्र श्रीरामपाल सिंह निवासी वाई 1 किदवई नगर, विवेक वर्मा पुत्र विकास वर्मा निवासी रविंद्र नगर , सचिन दीक्षित उर्फ अनमोल पुत्र द्वारिका नाथ निवासी उसमानपुर गांव हनुमंत विहार हाल पता यशोदा नगर शिवम मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा निवासी के ब्लाक यशोदा नगर कानपुर नगर।
जुवारियों के पास से पुलिस ने 93590 और तलासी लेने में 2800 रुपए बरामद कर जुवारियों के विरुद्ध धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की और सभी को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया।
जुवारियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय, उप निरीक्षक विरेश कुमार,संदीप शर्मा, राजेश कुमार, कुशलवीर राठी, हे0का0 विकास चौहान, हरिगोविन्द सिंह, का0 अशीष शर्मा, आदर्श पांडेय, सौरभ पाण्डेय आदि शामिल रहे।