सजेती में दीपावली की रात हुई वृद्ध की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सजेती में दीपावली की रात हुई वृद्ध की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में खेतों से जानवर निकालने को लेकर हुए विवाद में चाकू से गोदकर की गई थी वृद्ध की हत्या
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS – कानपुर नगर : घाटमपुर क्षेत्र सजेती थाना के कोहरा गांव में बीती दीपावली की रात खेतों से जानवर निकालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों द्वारा वृद्ध पर चाकू से हमला और कानपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई वृद्ध की हत्या के मामले में सजेती पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में पहले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताते चलें सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी राजेंद्र उर्फ गोरा से खेतों में से जानवर निकालने को लेकर पड़ोसी नरेंद्र से वाद विवाद हुआ था। जिस पर दीपावली की रात नरेंद्र ने अपने भाई अवधेश एवं भतीजे राहुल और सूरज के साथ मिलकर राजेंद्र को घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया था। परिजन गंभीर अवस्था में राजेंद्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए थे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए घटना से कुछ ही घंटे बाद नरेंद्र अवधेश और राहुल को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अवधेश का पुत्र सूरज मामले में फरार था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलियापुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है और विधि कार्रवाई की है।