फजलगंज में साइकिल की गद्दी व पैडल बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
फैक्ट्री के अंदर फसे छै मजदूर तीन की हुई दर्दनाक मौत तीन को कराया गया अस्पताल में भर्ती
फजलगंज में साइकिल की गद्दी व पैडल बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
फैक्ट्री के अंदर फसे छै मजदूर तीन की हुई दर्दनाक मौत तीन को कराया गया अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
TIMES7NEWS – कानपुर नगर में पिछले कुछ महीनों से दुकानों, फैक्ट्री और गोदामों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, आज सुबह थाना फजलगंज क्षेत्र अंतर्गत साइकिल के पैडल और गद्दी बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कानपुर नगर के आस पास के सभी फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया,लेकिन इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर 6 मजदूर फस गए जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा निकला गया और और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई और एक को उपचार के बाद घर भेज दिया,दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।कानपुर नगर में न जाने कितने बिना मानकों के गोदाम, फैक्ट्रियां और बड़े बड़े कारखाने चल रहे हैं,लेकिन पता नहीं विभागीय जिम्मेदारों की निगाह उन पर नही पड़ रही अगर देखा जाए तो थाना चकेरी अंतर्गत बसे कोयला नगर,दहेली सुजानपुर से लेकर सतवरी गांव तक हजारों की संख्या में कबाड़ के गोदामों का मकड़जाल फैला है,जो भरी आबादी के बीच बिना फायर उपकरणों बिना लाइसेंस धड़ल्ले से खुले है,और उन गोदामों में निकलने वाले बेस्टेज कबाड़ व तारों को जलाया भी जाता हैं,जिससे प्रदूषण भी फैलता है,और घनी आबादी के बीच गंदगी भी फैल रही है।
आखिर क्यों इनपर विभागीय जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती ?
क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार है,प्रशासन को ?
आग लगने के प्रकरण व पुलिस द्वारा की गई अन्य कार्रवाई के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा दी गई जानकारी