पनकी थाना क्षेत्र में कांस्टेबल पति द्वारा अध्यापिका पत्नी को सरे रह घसीटने कामामला आया सामने
इतना ही नहीं पुलिसकर्मी पति के साथ घटना को अंजाम देने वाले पति के साथियों पर भी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पनकी थाना क्षेत्र में कांस्टेबल पति द्वारा
अध्यापिका पत्नी को सरे रह घसीटने का
मामला आया सामने
इतना ही नहीं पुलिसकर्मी पति के साथ घटना को अंजाम देने वाले पति के साथियों पर भी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
हर दिन पुलिस पर पुलिसगिरी दिखाने के लग रहे हैं आरोप आखिर जवाबदेही किसकी
TIMES7NEWS – कानपुर पनकी थाने में कुशीनगर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत अनीता कुमारी ने अपने पति गजेंद्र सिंह जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में डायल 112 बिल्हौर क्षेत्र में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है, कि पति गजेंद्र सिंह जिनके अवैध संबंधों के चलते अनीता पति से अलग रह रही है। 16 अप्रैल को लगभग 4:30 बजे के आसपास पति गजेंद्र एक बोलेरो में अपने चार पांच साथियों के साथ आया और जबरन हाथ पकड़कर घसीटते हुए बोलेरो में बैठाने लगा, इस दौरान गाली गलौज भी किया, पत्नी के दोनों मोबाइल भी तोड़ दिए, अनीता का पति और उसके साथियों ने बद नियति से उसके साथ छेड़छाड़ भी की वैसे तो इस घटना ने पुलिस विभाग के मुंह पर एक बार फिर सेकालिख पोत दी।
एसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, पत्नी की एफ आई आर पर पुलिस अपना काम कर रही है क्योंकि विभागीय मामला है, इसलिए पूरा प्रकरण उच्च अधिकारियों के हाथ में सौंप दिया गया है।