फ्रांस पहुंचे पाकिस्तान आर्मी चीफ, क्या आतंकवादियों को नाराज नहीं करना चाहते
TIMES 7 NEWS – पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की पहचान और धौंस, अब लगता है कि आतंकियों के सामने भी फीकी पड़ चुकी है। पिछले दिनों जनरल फ्रांस के दौरे पर थे और वो यहां पर 13 जून से 17 जून तक चलने वाले एक रक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
मगर हैरानी इस बात की है कि उनके इस दौरे का जिक्र कहीं नहीं हुआ। न तो इंटरनेशनल मीडिया ने उन्हें पूछा और न ही उन्होंने फ्रेंच ऑर्गनाइजर्स की तरफ से आयोजित डिनर में हिस्सा लिया। उनका ये दौरा बहुत ही लो प्रोफाइल रहा। न तो किसी को इसमें जरा भी दिलचस्पी थी और न ही खुद जनरल ने चाहा कि फ्रांस में लोगों को उनके आने के बारे में पता चले।
फ्रांस स्थित पाकिस्तानी दूतावास के करीबी सूत्रों की मानें तो पाक मिशन तक जनरल बाजवा के दौरे में शामिल नहीं था। फ्रांस की राजधानी पेरिस में पाकिस्तानी मीडिया के लिए काम करने वाले एक जर्नलिस्ट के मुताबिक जनरल बाजवा शायद इस दौरे को लो प्रोफाइल रखना चाहते थे। जर्नलिस्ट का कहना है कि बाजवा शायद देश में इस्लामिक चरमपंथियों को नाराज नहीं करना चाहते थे जो फ्रांस को उनके धर्म का अपमान करने वाला देश मानते हैं।