जहानाबाद चिल्ली मोड़ पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे में एक ही परिवार के नौ व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर ऑटो के उड़े परखच्चे
जहानाबाद चिल्ली मोड़ पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे में एक ही परिवार के नौ व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर ऑटो के उड़े परखच्चे
टैंकर चालक घटना को अंजाम देकर हुआ रफू-चक्कर
TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश, फतेहपुर जिले में आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच पुरुष,दो महिलाएं और दो मासूम बच्चों की मौत से परिजनों और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर की ओर से आ रहा एक ऑटो जहानाबाद चिल्ली मोड़ के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें महिलाए बच्चे और पुरुष सहित 11 लोग सवार थे,सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, टैंकर की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठी सवारियां सड़क पर बिखर गईं, जिनकी चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग व राहगीर उनकी मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी,सूचना पाते ही आनन-फानन में आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और सभी बिखरे व दबे पड़े घायलों को मौजूदा लोगों की सहायता से उठाकर नजदीकी सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने घायलों का स्वास्थ परीक्षण कर 9 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, उसमे से दो गम्भीर घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रिफर कर दिया।
एडिशनल एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में जान गवाने वाले सभी व्यक्ति एक ही परिवार के है,जो मूसानगर क्षेत्र के रहने वाले जो आज ऑटो से जहानाबाद बारादरी में बेटी के रिश्ते के लिए जा रहे थे और जैसे ही चिल्ली मोड़ के पास पहुंचे तभी अचानक एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठी सवारियां चारों ओर बिखर गईं,जिसमें पांच पुरुष दो महिलाएं और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई,दो व्यक्ति गम्भीर रूप घायल हुए हैं,जिसमें मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने लिखा,”उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”,राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने भी इस दर्दनाक हादसे में मरने वालेव्यक्तियों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है और दुखी परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है,गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को समुचित उपचार के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना करने वाले टैंकर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है,अन्य कार्यवाही की जा रही है।