•कानपुर के दहेली मौजा में फिर एक बार भूमाफिया के शिकार हुए भोले भाले लोगों की छाती पर गड़गड़ाया KDA का बुल्डोजर

•कानपुर के दहेली मौजा में फिर एक बार भूमाफिया के शिकार हुए भोले भाले लोगों की छाती पर गड़गड़ाया KDA का बुल्डोजर
•लोगों ने अपनी जीवन की गाढ़ी कमाई लगा दलालों के जरिए लाखों रुपए देकर खरीदा था प्लाट
•दो से तीन दिन पहले KDA विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मौखिक रूप से जमीन खाली करने के दिए थे आदेश। ऐसा कहना है पीड़ित का
•आज अचानक लाव लश्कर के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंचा KDA का दस्ता और आधे घंटे में कर दिया ध्वस्त।

TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा चौराहे स्थित दहेली सुजानपुर मौजा में आज कानपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने बेकसूर गरीबों के निर्माणाधीन भवनों पर बुल्डोजर चला जद्दोजहद कर दिए, लेकिन ये बात समझ में नहीं आती कि विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर उन भोली भाली गरीब जनता के आशियाने यह कहकर ढाह दिए कि ये सीलिंग की सरकारी जमीन हैं, लेकिन जमीन सरकारी थी तो उसे कब्जियाने वाले और बिकवाने वाले एवं बैनामा करने वाले एवं दाखिल खारिज करने वाले लेखापाल व कानूनगो, पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई पहले उन बेकसूर लोगों के आशियानों पर क्यों, क्या एक आम आदमी को ये सब पता होता है कि ये जमीन सरकारी हैं। आज कई वर्षों से लगातार ऐसे मामले अक्सर देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन जब दबंग माफिया जमीन को कब्जियां कर प्लाटिंग कर रहे होते हैं तब राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों क्यों नहीं दिखाई देता, तब उनपर क्यों कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जाती, क्या तब तक विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग अधिकारी व कर्मचारी इस बात का इंतजार करते हैं, कि दबंग माफिया अपना काम कर और भोली भाली जनता को लूट कर रफू चक्कर हो जाएं तब उन बेकसूर लोगों के घरों पर बुल्डोजर चला सरकार की शाबाशी लूटें।
क्या सारा दोष इन गरीबों का ही है, जब दबंग भूमाफिया जमीन कब्जियां कर लोगों को बेवकूफ बना कर जमीन बेच रहे होते हैं तब कानपुर विकास प्राधिकरण कहां सो रहा होता हैं और जब राजस्व विभाग के अभिलेखों में जमीन का नामांतरण यानी कि दाखिल खारिज किया जाता हैं तब क्या राजस्व विभाग के अधिकारियों को ये नजर नहीं आता कि जिस जमीन का दाखिल खारिज कर रहे हैं वो ग्राम समाज, चारागाह, सीलिंग,ऊसर परती हैं।
आजकल कानपुर नगर कि जनता की जुबान में चर्चा का विषय बने तेज तर्रार जनता की समस्याओं का निदान करने वाले DM कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर नकेल कसने का काम कर रहे हैं जिसकी कानपुर की जनता प्रशंसा कर रही हैं, तो क्या कानपुर DM साहब इन बेकसूर लोगों को भी न्याय दिला पाएंगे और इनके साथ धोखा करने वाले दबंग माफियाओं एवं उनका साथ देने वाले भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही कर इनकी जमा पूंजी वापस कर सकेंगे।