मुखबिर की सूचना पर चकेरी पुलिस ने नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
मुखबिर की सूचना पर चकेरी पुलिस ने नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
भारी मात्रा SNK पान मसाला व मधु पान मसाला की बोरी , रैपर और खुला माल, तराजू, मशीन सहित दो अभियुक्तों को लिया हिरासत में
(संवादाता – विपुल सिंह) कानपुर : थाना प्रभारी निरीक्षक चकेरी अशोक कुमार दुबे और रामादेवी चौकी इंचार्ज नीरज बाबू एवं खाद्य एवं औषधि विभाग टीम के साथ मुखबिर की खास सूचना पर रामपुरम मकान नंबर – 471/A2 श्याम नगर में धड़ल्ले से चल रही नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी कर 185 पैकेट SNK 08 पैकेट मधू पान मसाला 3 बोरी मधु पान मसाला रैपर,एक बोरी SNK का रैपर एक बोरी कत्था पाउडर, एक बोरी खुला पान मसाला, एक बोरी मैकाल पाउडर और मसाला बनाने व तौल करने के उपकरणों सहित भारी मात्रा समान बरामद किया और मौके पर से राघवेंद्र सिंह पुत्र रामनाथ ग्राम रतेपुर थाना साढ़ , धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजाराम ग्राम फिरोजपुर जिला फतेहपुर दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिसिया पूंछ तांछ में बताया की फैक्ट्री का संचलन मकान मालिक अशीष कुमार द्वारा किया जा रहा था खाद्य एवं औषधि टीम द्वारा सैंपलिंग कर दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।