दो जुलाई ग्राम बकौली थाना बिधनू मेंप्रधान पति के तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने किया अंदर
पूंछतांछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों से पीट कर हत्या करना किया कबूल
![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230706-WA0004.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
दो जुलाई ग्राम बकौली थाना बिधनू मेंप्रधान पति के तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने किया अंदर
पूंछतांछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों से पीट कर हत्या करना किया कबूल
गिरफ्तार आरोपियों में से एक हत्यारोपी पुलिस की पहुंच से दूर
TIMES7NEWS : कानपुर बीती तीन जुलाई बिधनू थाना पुलिस को मृतक की पत्नी सरिता पाण्डेय के द्वारा तहरीर मिली कि गांव बकौली में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही पिता पुत्र और शिवराजपुर निवासी दामाद 4 लोगों ने कुल्हाड़ी व डंडा से पूरी बर्बरता के साथ प्रधान पति राम पाण्डेय की सरेआम हत्या कर दी है, बिधनू थाना पुलिस ने स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद से 72 घंटे के अंदर चारों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें एक हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,, शेष तीन हत्यारोपी जिसमें 46 वर्षीय प्रमोद दुबे उर्फ लाला, 19 वर्षीय कल्लू उर्फ शैलेंद्र जो कि प्रमोद का ही बेटा है व तीसरा अपराधी 28 वर्षीय गोरे से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पुरानी रंजिश के कारण चारों हत्यारों ने घटना को अंजाम दे डाला, मतलब हत्या पूर्वनियोजित ही थी, हत्यारे मौके की तलास में थे और मौका मिलते ही उन्होंने अपना काम कर दिया।
ऐसा प्रतीत होता है कि समाज में कानून और न्याय व्यवस्था का कोई न तो डर रह गया है, ना ही नियंत्रण, चारों तरफ अपराधों पर दृष्टि डाली जाए तो पिछले कुछ समय से चोरियों और हत्याओं का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में न्याय व्यवस्था और शासन व्यवस्था पर सवालिया निशान लाजमी भी है और वाजिब भी, हत्या चोरी छिनैती और साइबर ठगी जैसे अपराधों का बढ़ता ग्राफ पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था की विफलता का स्पष्ट सूचक है।
इस घटना सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक – प्रदुम्म कुमार सिंह, उप निरीक्षक – छत्रजीत सिंह,घनश्याम लवानिया, शिवा सिंह, रोहित कुमार, हे0का0- मनोज कुमार, का0 – नरेश कुमार, सर्विलांस टीम से – प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, प्रभारी अजय गंगवार दक्षिण, हे0का0 – अजय प्रताप,शिववीर सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि सामिल रहे।