चार जनवरी को दुकान से सामान खरीदने गया मासूम की बंबा में उतराती मिली मां को लास
चार जनवरी को दुकान से सामान खरीदने गया मासूम की बंबा में उतराती मिली मां को लास
एकलौते बेटे की लास देख मां और बहन गहरे सदमे में रो रो कर हुआ बुरा हाल
TIMES7NEWS : कानपुर में अक्सर ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते है जो घर से लापता हुआ तो वो नहर में मिला या नाले में या फिर तालाब में, आज अपराह्न सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत स्वर्ण जयंती विहार कृष्ण पैलेस के पीछे किराए के मकान में रहने वाली ममता गुप्ता के एकलौते बेटे की लास सानिगवां बंबा में उतराती हुई मिली जिसकी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी , सूचना पाकर मौके पर डीसीपी पूर्वी और क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई और वरुण के शव को बाहर निकाल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन अभी तक ये पता नही की ये हादसा है या हत्या, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी हकीकत।
देर शाम जब वरुण की मां से बातचीत हुई तो बताया की चार जनवरी को बेटा नमकीन विस्कुट लेने के लिए साइकिल से दुकान गया था और जब देर तक नहीं लौटा तो पूरे क्षेत्र में ढूढा और अपने सगे संबंधियों के यहां भी फोन कर पूंछा लेकिन जब कहीं पता नही चला तो दूसरे दिन न्यू आजाद नगर चौकी में सूचना दी और शाम को घर पर पुलिस आई और पूंछतांछ कर वापस चली गई और आज राहुल नाम के व्यक्ति ने फोन पर बताया कि तुम्हारे बेटे की लास बंबा में मिली है, जब वहां पहुंची तो वहां पुलिस मौजूद थी और मुझसे बेटे की पहचान करा बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि पति मनोज गुप्ता जो नशे का लती है और मेरे साथ नहीं रहता हैं हमारे दो बच्चे हैं एक बेटा और बेटी जो मेरे साथ में रहते हैं और बेटी पास में ही एक प्राइवेट स्कूल में और ट्यूशन पढ़ाती है, बेटा वरुण कामख्या स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता था। अगर सेन पुलिस बच्चे के लापता होने के मामले में गंभीरता से संज्ञान लेती तो शायद आज एक मां की बुढ़ापे की लाठी न छिन पाती अब ये तो ईश्वर ही जाने कि हकीकत क्या है कि वरुण किसी हादसे का शिकार हुआ है या फिर उसकी हत्या करके किसी ने उसे बंबा में फेक दिया है,
विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई हैं, कि एक युवक जो लाल कलर की बाईक से अक्सर घर पर आता था और वरुण को बाईक में बिठा घुमा फिरा कर उसे खाने पीने के समान खरीद कर दिया करता था।जब इस विषय पर वरुण की मां से पूछा तो उसने बताया कि वो मकान मालिक का कोई मिलने वाला है जो कभी कभी आता था।
घटना की सूचना मिलते कानपुर के सरल जनता की समस्याओं के लिए तत्पर रहने वाले डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना जायजा लिया और कार्यवाही की लेकिन मामला थाना चकेरी का नही है थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र का है, शायद उन्हें ये भी पता नहीं कि मुकदमा किस थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ और जहां डीसीपी साउथ को पहुंचना चाहिए था वहां पूर्वी साहब पहुंच गए और उन्होंने मीडिया को वाइट भी दी जिसमें कहा की घटना थाना चकेरी क्षेत्र सनिगवां बंबा की है।