स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष 15 अगस्त को J.B. मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक नें किया ध्वजारोहण
बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया अमृत महोत्सव
कानपुर : यशोदा नगर पी ब्लॉक स्तिथि J.B मेमोरियल एकेडमी नें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त को एकेडमी के प्रबंधक श्री बालाजी धाम के गुरुजी महाराज नें ध्वजारोहण किया तत्यपश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों की मीठी आवाज में राष्ट्रगान गाया गया और स्कूल के बच्चों के द्वारा सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिनमें नृत्य कला एवं सांस्कृतिक झांकियां प्रमुख रही।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों नें नन्हे कलाकारों का उत्साह वर्धन कर हौसला बढ़ाया।
एकेडमी की प्रिंसिपल ज्योती माला सिंह नें बताया कि प्रत्येक वर्ष बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हर राष्ट्रीय पर्व पर अपनी कलाओं व प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं और जो बच्चे अपनी कला के जौहर को दिखा उनतीर्ण आते हैं।उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता हैं।