शौच के लिए गए वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, परिजनों का आरोप
शौच के लिए गए वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, परिजनों का आरोप
पुलिस की लचर कार्य शैली आई सामने ,थाना अध्यक्ष खुद बने न्यायाधीश
चश्मदीद बच्चे की हत्या का रचा जा रहा षड्यंत्र मृतक के परिजनों को थाने से भगाया, मृतक के बेटे का आरोप
TIMES7NEWS : कानपुर देहात – दीपावली की रात जब सभी अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली का त्यौहार मना रहे थे। उसी समय कानपुर देहात में पोते के साथ शौच के लिए गए 61 वर्षीय वृद्ध की पीट कर हत्या कर दी गई। ये सारी घटना चस्मदीद पोते ने देखी।
क्या कहा नाबालिक चश्मदीद ने – नाबालिक पोते के अनुसार भोगनीपुर थानांतर्गत मउखास गांव में दीपावली की रात चश्मदीद पोते के साथ वृद्ध राम औतार तकरीबन रात्रि 9 से 10 बजे खेत में शौच करने गए। लौटते समय गांव के ही प्रेमकुमार, महावीर, शोभा, उर्मिला, कोमल ने गालियां देते हुए मेरे दादा को रोक लिया और उनकी पिटाई करने लगे। यह सब देखकर मैं दौड़कर घर पहुंचा और घर वालों को पूरी घटना बताई।
मृतक के बेटे ने बताया – वहीं मृतक के बेटे बृजेश ने बताया जब हम लोगों को सूचना मिली तो हम लोग मौके पर जाकर देखें तो यह लोग वहां पर मौजूद थे और यह कहते हुए जा रहे थे कि मर गया अब चलो यहां से। गांव वालों की मदद से पिता को अस्पताल ले गए जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मौके पर बुलाया था पुलिस – वहीं मौके पर 112 नंबर डायल करके मृतक के बेटे द्वारा पुलिस को बुलाया गया था। अगले दिन पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
हो सकती है चश्मदीद नाबालिक की हत्या – वहीं मृतक के बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है और साथ ही नाबालिक चश्मदीद की हत्या की आशंका भी जताई है। लेकिन पुलिस की कानों में जूं तक नहीं रेंगी।
डीजीपी व मंत्री से लगाई गुहार – मृतक के बेटे ने पुलिस अधीक्षक सहित कैबिनेट मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और सारी घटना को पत्र के माध्यम से बताया है। पत्र में पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
पुलिस को है एक और हत्या का इंतजार – वहीं मृतक के बेटे की माने तो घटना के वक्त नाबालिक पोते का मौके पर होना बताया जा रहा है। यदि ऐसे में गवाह को खत्म करने की बात सोची जाए तो एक बड़ी घटना होने से कोई नहीं रोक सकता और यह सब यदि होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।वहीं पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।