गैर जनपदीय दो बाइक सवार शातिर लुटेरे चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को कुछ दिनों में दे चुके थे अंजाम
बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर क्षेत्रों में महिलाओं के साथ करते थे तमंचा लगाकर लूट
गैर जनपदीय दो बाइक सवार शातिर लुटेरे चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को कुछ दिनों में दे चुके थे अंजाम
बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर क्षेत्रों में महिलाओं के साथ करते थे तमंचा लगाकर लूट
शातिर हिस्ट्रीशीटर राजेश पर लखनऊ और कानपुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन से ज्यादा मामले तो दूसरे पर कानपुर नगर के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले है दर्ज
गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर ने पचास हजार के पुरुस्कार देने कि की घोषणा
(विपुल सिंह )TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र सहित पूरे कानपुर नगर के कई थाना क्षेत्रों में चैन स्नेचिंग और मोबाईल लूट की घटनाओं से महिलाओं का निकलना दूभर हो गया था,बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस और जनता का जीना हराम कर रखा था, कई बार सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक सवार बदमाश कैद हुए लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं लग सके क्योंकि बाइक सवार बदमाश हर बार बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे,पिछले कुछ समय से लुटेरों ने कानपुर में कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान में नौबस्ता पुलिस लुटेरों की तलास में जुटी थी,और आज यशोदा नगर नमक फैक्ट्री चौराहे पर पैशन प्रो मोटर साइकिल पर पिट्ठू बैग लिए अपने शिकार की तलाश में खड़े थे तभी मुखबिर द्वारा नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली और जैसे ही नौबता पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनो शातिर मोटर साइकिल स्टार्ट कर प्रताप होटल की तरफ जाते नजर आए जिन्हे पुलिस ने घेरा बंदी कर प्रताप होटल अंडर पास के पास से धर दबोचा,पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी सती बगिया मोती झील थाना खाला बाजार जनपद लखनऊ (35), और विजय कुमार पुत्र स्व.रामकुमार निवासी ग्राम जमालपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ (53) के रूप में हुई।
पुलसिया पूंछताछ मे पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान हम दोनो की कैटरिंग के काम में मुलाकात हुई और फिर हम दोनों की मित्रता हो गई फिर एक चोरी की मोटर साइकिल खरीदी जिससे लखनऊ से कानपुर आते थे और घटनाओं को अंजाम देकर वापस लखनऊ लौट जाते थे हर बार बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे और हम लोग ऐसा हुलिया बनाकर चलते जिससे कोई हम पर शक न करे।
पकड़े गए अभियुक्तों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है।
अभियुक्त राजेश कुमार पर कानपुर और लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों में 31 मामले दर्ज हैं तो वहीं दूसरे अभियुक्त विजय कुमार पर कानपुर नगर के कई थाना क्षेत्रों में 8 मामले गम्भीर धाराओं दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 54,400 रुपए की नगदी दो सोने की चैन,एक चैन का टुकड़ा, दो फर्जी नम्बर प्लेट, एक चाबी और एक चोरी की मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी,एक पिट्ठू बैग,एक 315 बोर तमंचा दो 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय थाना नौबस्ता, उपनिरीक्ष शैलेश कुमार पाण्डेय, जयवीर सिंह,संदीप शर्मा, अंकुर सैन, कुशलवीर राठी, हे०का० विकाष चौहान, तेजप्रताप,का० सौरभ पाण्डेय और सुजीत कुमार आदि सामिल रहे।