NMO के चरक शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा
श्री आशुतोष टंडन पहुंचे जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज कानपुर।।
कानपुर: मेडिकल कॉलेज चिकित्सकों नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन चरक शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूरे भारतवर्ष में N M O चिकित्सको की एक ऐसी संस्था है।जो गरीब तबके के लोगों के लिए चिकित्सा सेवा हेतु चिकित्सकों को प्रेरित करती है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जी एम यू के कुलपति डॉक्टर M.L.B.भट्ट हैं । जो कार्यक्रम में डॉक्टर के के गुप्ता के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर आर पी दवे लाल चंदानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों एवं योजनाओं से सभी को अवगत कराया इसी अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी चिकित्सा महाविद्यालय एवं लाला लाजपत राय चिकित्सालय प्रगति के पथ पर नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।।
साथ ही कानपुर शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग का सम्मान करते हुए अस्पताल परिसर मे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय जी की मूर्ति स्थापना की घोषणा की गई तथा आगामी वर्ष में मा. मंत्री जी से उसके अनावरण हेतु अनुरोध किया गया। जिसपर मा. मंत्री जी ने प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।।
कार्यक्रम का संचालन प्रो0 अमिता तिलक व धन्यवाद ज्ञापन डा0 शालिनी मोहन द्वारा किया गया
कार्यक्रम में डाoधनंजय चौधरी डाoप्रेम सिंह डाoअरविन्द कुमार डाoआर के मौर्या डाo पुनीत वर्मा डाoजी डी यादव डाoप्रशांत त्रिपाठी डाoअजय शर्मा डाoयशवंत राव डाoसंजय कुमार डाoसंजय काला डाoपरवेज खान डाoगणेश शंकर एवं डाoयस के सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
सुशील निगम (रिपोर्टर इन चीफ)