नियम,संयम से वाहन चलाएं, सुरक्षित मंजिल तक जाएं
आईरा प्रेस क्लब ने किदवई नगर में चलाया एक दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान
ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र और उलंघन करने वालों को गुलाब/पंपलेट
(विपुल सिंह) TIMES7NEWS/ कानपुर – आए दिन हो रहे सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। वह तो अपनी जान गंवा ही देते हैं साथ ही अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले जाते हैं। अधिकतर आपने सड़कों पर देखा होगा कि लोग बिना हेलमेट , बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हैं। रेड लाइट का भी उलंघन करते हैं। जिससे दुर्घटना होने के आसार बढ़ जाते हैं। उपरोक्त कारणों को देखते हुए।ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब के माध्यम से किदवई नगर चौराहे पर एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को गुलाब का फूल और पैंपलेट देकर जागरूक किया गया। साथ ही जो व्यक्ति नियमों का पालन कर रहे थे, उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न उत्तर का भी कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें यातायात संबंधित सवाल पूछ कर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान — बाबूपुरवा थानाध्यक्ष अनूप सिंह, यातायात निरीक्षक पूर्व मनोज कुमार सिंह, टेक्निकल मोबीन खान, दक्षिण मनोज कुमार श्रीवास्तव, पश्चिम राजकुमार, यातायात उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, परवेज अली, सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी भुवनेश, अरविंद, रजनीश, जितेंद्र, भूरे आरक्षि जितेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, शक्ति कुमार, महेश कुमार, योगेंद्र चौधरी, मनीषा, ज्योत्सना, प्रीति और राहुल को ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब द्वारा मूमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से – राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात, कार्यक्रम उद्बोधन प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, संयोजन जिलाध्यक्ष एसपी विनायक द्वारा किया गया। इस दौरान आईरा प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।