निरंतर प्रति माह मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाता था मां भक्त अब पैदल यात्रा कर जा रहा मां के द्वार
बर्रा निवासी 55 वर्षीय अरविन्फ मनुजा (संजय) ने अकेले ही निकल पड़ा मां वैष्णो के दर्शन को
निरंतर प्रति माह मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाता था मां भक्त अब पैदल यात्रा कर जा रहा मां के द्वार
बर्रा निवासी 55 वर्षीय अरविन्फ मनुजा (संजय) ने अकेले ही निकल पड़ा मां वैष्णो के दर्शन को
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण हेमंत विहार, बर्रा दो अरविन्फ मनुजा (संजय) मां का अलबेला भक्त जो 18 वर्षो लगातार माता वैष्णो के दर्शन के लिए प्रति माह की 5 तारीख को जाता रहा। अब उस भक्त ने कानपुर अपने निवास से 1200 K.M. की 40 से 45 दिन में पैदल यात्रा करने का दृढ़ संकल्प ले 26 अक्टूबर जम्मू कटरा मां वैष्णो धाम के लिए जय माता दी के जयकारे लगाते हुए चल पड़ा।
भक्त संजय ने कहा कि अगर ईश्वर पर आस्था एवं विश्वास के साथ मनुष्य दृढ़ संकल्प लेकर किसी भी कठिन से कठिन डगर पर चलता है, तो अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाता है, रास्तों में कठिनाइयां बहुत सी आती हैं, लेकिन अपने ईष्ट देव का सुमिरन करने सभी समस्याएं दूर हो जाती है।और इसी दृढ़ संकल्प के साथ मैंने मां जगत जननी आदिशक्ति माता वैष्णो रानी के भवन के लिए चल पड़ा हूं और मुझे मेरी मैया पर विश्वास है कि मैं पैदल यात्रा चलकर भवन पहुंच मां के दर्शन कर वापस लौट आऊंगा।
KANPUR@2047 पर अपडेट
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज कानपुर में “कानपुर@2047 के लिए कार्यक्रमों का कैलेंडर” का रिलीज़ किया।
लॉन्च के दौरान कमिश्नर कानपुर और डीएम कानपुर नगर भी मौजूद थे।