कभी नहीं देखा होगा ऐसा पंखा! मोबाइल से भी हो जाता है ऑन, चौंका देगी कीमत
TIMES 7 NEWS – ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Home Shopping Spree Sale का आयोजन किया गया है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम जिस प्रोडक्ट के डिस्काउंट की जानकारी आपके लिए लाए हैं वो है एक सीलिंग फैन। अब आपको लग रहा होगा कि सीलिंग फैन है तो सस्ता ही होगा और इस पर क्या ही ऑफर मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। जिस फैन की हम बात कर रहे हैं वो स्मार्ट भी है और मोबाइल से भी कनेक्ट हो जाता है। जी हां, आपने सही सुना। Orient का Smart Ceiling Fan ईएमआई और फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं इस सीलिंग फैन की डिटेल्स।
यह एक स्मार्ट फैन है जो BLDC मोटर स्मार्ट सीलिंग फैन के साथ आता है। इसे अमेजन पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई हैं। वैसे तो इशकी कीमत 11,720 रुपये है लेकिन इसे 8 फीसद डिस्काउंट के साथ 10,820 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आप इस पंखे को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 509 रुपये देने होंगे। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। Citibank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।