नर्मदा देवी इण्टर कॉलेज के बच्चों ने गुरु पुत्रों की शहादत में मनाया वीर बाल दिवस
नर्मदा देवी इण्टर कॉलेज के बच्चों ने गुरु पुत्रों की शहादत में मनाया वीर बाल दिवस
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने एक किलो मीटर लम्बी श्रंखला बना क्षेत्र मे निकली पद यात्रा
TIMES7NEWS/कानपुर : नर्मदा देवी इण्टर कालेज में गुरु पुत्रों की शहादत में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक किलोमीटर की श्रंखला बनाई और राजीव नगर मछरिया क्षेत्र में पैदल यात्रा निकाली, जिसमें बच्चों ने हाथों स्लोगन लिखी तख्ती और बैनर लेकर यात्रा शुरू की इस कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक आरती कटियार ने किया और इस दौरान सिख समाज के वालंटियर ने विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता दुवेदी को सम्मानित किया, एल के अगिनोहत्री ने गुरु पुत्रों की शहादत के विषय में विद्यालय के बच्चों को दी विस्तृत जानकारी दी।
इस आयोजन में मुख्य रूप से – सरिता तिवारी, स्तुति मिश्रा ऋतिक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।