नौबस्ता यशोदा नगर बाईपास चौराहे के बीच हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता देर रात घर जा रहे स्कूटी सवार संख्या UP 78 GU 2925 को ट्रक संख्या UP 78 CN 2858 ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी में बैठी लगभग 45 वर्षीय महिला माया देवी पत्नी स्व. सुधीर कुमार ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि न्यू आजाद नगर मकान संख्या 65 थाना बिधनू निवासी जिसका स्थाई पता पता कमला नगर थाना नजीराबाद है स्कूटी से जा रही थी तभी ट्रक ने नौबस्ता से यशोदा नगर बाईपास के बीच स्कूटी में टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद महिला ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतिका के शव को मोर्चरी रखवा दिया गया है और ट्रक कब्जे में ले लिया गया।