नौबस्ता थाना पुलिस ने तीन और हनुमंत विहार थाना पुलिस ने एक शातिर बाल अपराधी किए गिरफ्तार
नौबस्ता थाना पुलिस ने तीन और हनुमंत विहार थाना पुलिस ने एक शातिर बाल अपराधी किए गिरफ्तार
चारों बाल अपराधियों का अच्छा खासा है आपराधिक इतिहास
बढ़ते बाल अपराध का ग्राफ समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय
(संवाददाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS कानपुर थाना नौबस्ता पिछले कुछ समय से थाना नौबस्ता, थाना हनुमंत विहार और थाना सेन पश्चिम पारा तथा थाना किदवई नगर में धड़ाधड़ चोरियों की खबरें प्रकाशित होती रही है पुलिस इन चोरों की तलाश में हाथ -पैर धोकर पीछे पड़ी थी तमाम सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के बाद एक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ लगे 12 से 16 वर्ष की उम्र के तीन बच्चे आश्चर्य की बात यह है कि इन बच्चों ने बहुत सारा चोरी किया हुआ सामान बरामद करवाया कई थानों क्षेत्रों में चोरी की बहुत सारी वारदातें करना स्वीकार किया इतना ही नहीं एक और बाल अपराधी का पता भी बताया जिसके ऊपर चार मुकदमे पहले से लगे हैं, इन चारों ने मिलकर कई थानों की पुलिस को हिला रखा था इनके पास से मिले सामान और उनकी चोरी करने की विधि बहुत ही असामान्य ताला तोड़ने के साथ ही अपराधी बन गए समाज को खबर ही नहीं। इन चारों के विरुद्ध थाना किदवई नगर में एक थाना नौबस्ता में तीन थाना बिधनू में दो ,थाना हनुमंत बिहार में एक और थाना सेन पश्चिम पारा में एक मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
बाल अपराधियों ने कहां कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया
10 मार्च को नौबस्ता थाना क्षेत्र बसंत विहार चौकी अंतर्गत 6 दुकानों के ताले तोड़े और 12 मार्च को एक मोबाइल साप में सेंध लगा मोबाइल चुराए, बिधनू क्षेत्र एक दुकान में घुस चोरी की 23 फरवरी को कठेरूआ में बन्द दुकान में हाथ साफ किए, 27/28 की बीती रात बघारा मोड़ पिपरगंवा रोड स्थित सैनिक हार्डवेयर की दुकान में काम कर दिया तमाम और 16 मार्च की बीती रात वर्मा ज्वैलर्स की दुकान में वारदात को अंजाम दे ज्वैलरी पर कर दी पार। शातिर बाल अपराधियों को गिरफ्तार और घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एडीसीपी अंकिता शर्मा ने 25 हजार रूपए का पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए शातिर चोरों और बरामद हुए सामान के विषय में दी जानकारी
तीन संस्थानों पर इस तरह के अपराध और अपराधियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है जिन्हें इस पर विचार करना आवश्यक पहले संस्था परिवार है माता-पिता को अपने बच्चों की करगुजारियों पर नजर रखनी ही चाहिए दूसरी संस्था विद्यालय जिसमें सिर्फ अध्यापन ही नहीं बाल नैतिक बिंदु पर भी कार्य करने की आवश्यकता है और तीसरा न्याय और कानून व्यवस्था इस संस्था को भी बच्चों को शातिर अपराधी बनने से रोकने के उपायों पर चर्चा करना अत्यंत अनिवार्य है।
चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश पांडेय, उप निरीक्षक सद्दाम खान, प्रमोद कुमार,अमर सिंह, हे0का0 हरगोविन्द सिंह, महेश पांडेय और विकास चौहान सामिल रहे