नौबस्ता पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मशक्कत कर पकड़ा चोर गैंग
शातिर धर्मेंद्र सहित धरे गए 5 शातिर चोर
नौबस्ता पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मशक्कत कर पकड़ा चोर गैंग
शातिर धर्मेंद्र सहित धरे गए 5 शातिर चोर
चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता : दक्षिणी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से जनता त्रस्त थी चोरों द्वारा पुलिस और जनता के नाक में दम कर दिया गया अब जाकर पुलिस की गहन छानबीन और तत्परता के फल स्वरुप 5 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े जिसमें सीसीटीवी कैमरा का काफी हद तक रोल है जिसकी मदद से चोरों की पहचान की जा सके और उनकी खोजबीन की जा सके।
एडीसीपी अमिता सिंह के अनुसार पांचो चोर बहराइच के मूल निवासी है, उनकी गैंग का लीडर धर्मेंद्र नाम का युवक है, जिस पर विभिन्न शहरों में पहले से ही 10 मुकदमे पंजीकृत हैं, वह एक शातिर अपराधी है जो टीम बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है,खासतौर से शटर उठाकर दुकानों में गुल्लक से पैसे और महंगे सामानों की चोरी करता है। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है, पुलिस को यकीन है कि अभी इनके और भी साथी हैं, जिनका पकड़ा जाना अभी बाकी है पुलिस व्यापक तरीके से इन पर काम कर रही है।
पकड़े गए सभी युवक 20 से 30 वर्ष के बीच में है, सभी जिला बहराइच से हैं और सभी का कुछ ना कुछ अपराधिक इतिहास है। पकड़े गए चोरों पर में 20 वर्षीय परमवीर वर्मा 20 वर्षीय सुनील कुमार 20 वर्षीय विशाल कुमार 25 वर्षीय धर्मेंद्र कश्यप और 30 वर्षीय नरेंद्र वर्मा शामिल है।
इन चोरों ने बसंत बिहार चौकी थाना नौबस्ता में दिन दहाड़े शटर तोड़कर चोरी की इसी तरह उस्मानपुर थाना हनुमंत विहार में रनिया में चौराहे के पास एक मोबाइल की दुकान में तथा बर्रा बाईपास के किनारे एक परचून की दुकान में चोरी करना कबूल किया। मुख्यता यह शटर तोड़कर चोरी करने वाला गैंग है,जो पुलिस की सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़ा है लेकिन क्षेत्र में हुई चोरियां सभी शटर तोड़कर नहीं हुई कुछ चोरियों का तरीका अलग भी है। मतलब चोर भी अलग होंगे अभी पुलिस को चोरों के खिलाफ काफी सक्रियता से काम करना होगा तभी सारे खुलासे संभव है।