नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान धर दबोचे दो चोर, चोरों के पास से चोरी का सामान भी किया बरामद

नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान धर दबोचे दो चोर, चोरों के पास से चोरी का सामान भी किया बरामद
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर ,तिरंगा चौराहा थाना चकेरी निवासी संदीप उर्फ मोनू जयसवाल ( 28) दूसरा शिवकटरा थाना चकेरी निवासी सुरेश सोनी (50) , पुलिस के अनुसार यशोदा नगर क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी जिसमें घटना में चोरों द्वारा प्रयुक्त की गई स्कूटी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसका गाड़ी नंबर UP -78 EM 8772 है, और आज गोपाल नगर तिराहे पर उप निरीक्षक सुधीर कुमार टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलास में चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जो स्कूटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी उसी स्कूटी पर सवार दो लोग गांजे की पुड़िया खरीदने आए हैं और सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस ने घेरा बन्दी कर दोनो चोरों को दबोच लिया और चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
चोरों के पास से बरामद हुआ 3 सफेद धातु के सिक्के, 2530 रुपए नगद, 5.5 ग्राम पीली धातु 391 ग्राम सफेद धातु के आभूषण व घटना में प्रयुक्त की हुई स्कूटी।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक सुधीर कुमार,चौकी प्रभारी यशोदा नगर प्रदीप सिरोही,उप निरीक्षक ललित प्रताप सिंह,उप निरीक्षक नितिन सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार एवं उप निरीक्षक प्रशिक्षु तुषार अग्रहरी आदि।