मुखबिर कि सूचना पर नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नौबस्ता पुलिस ने मवेशियों से लदी पिकप और चालक सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
TIMES7NEWS – कानपुर नौबस्ता पुलिस को आज दोपहर एसपीसीए ऑल इण्डिया संस्था के सदस्य ने सूचना दी कि विराट नगर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक पिकप वाहन जिसका नम्बर UP 77 AT 4917 अवैध रूप से मवेशियों को लादकर कटने के लिए ले जा रहा हैं, जिसपर नौबस्ता पुलिस ने तत्यपर्ता दिखाते हुए हाईवे पर जा रही पिकप गाड़ी को रोक लिया जिसमें चार भैसें लदी हुई थी और फिर त्वरित कार्यवाही करते पिकप चालक सरफराज अहमद, इमरान और शहजाद अहमद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मूसानगर से उन्नाव स्लाटर हाउस लेकर जा रहे थे।
SHO नौबस्ता जगदीश पांडेय ने बताया आज दोपहर एक सूचना मिली की विराट नगर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे के ऊपर से एक पिकप गाड़ी अवैध रूप से मवेशियों को लादकर जा रहा हैं, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशी लदी पिकप और चालक सरफराज और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि एसपीसीए की टीम ने नौबस्ता पुलिस को मवेशियों से लदी गाड़ी की सूचना दी और वहीं चकेरी थाना क्षेत्र में एसपीसीए टीम पर मवेशियों की लदी गाड़ी से वसूली करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ इससे तो यह प्रतीत होता है कि जो नौबस्ता पुलिस को सूचना देने से पहले मवेशी लदी पिकप से भी खर्चा मांगा गया होगा और जब नही दिया तो नौबस्ता पुलिस के खास बनकर गाड़ी पकड़ा दी।