नौबस्ता पुलिस टीम ने मारा तीर छापा मार हार जीत की बाजी लगाते पकड़े 24 जुआरी वीर
नौबस्ता पुलिस टीम ने मारा तीर छापा मार हार जीत की बाजी लगाते पकड़े 24 जुआरी वीर
जुआरियों की फड़ से बरामद हुए 1लाख 65 हजार और जामा तलाशी में 3040 रुपए व 52 तास पत्ते
TIMES7NEWS / कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में नौबस्ता थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली, कई दिनों से नौबस्ता पुलिस को आवास विकास चौकी अंतर्गत मछरिया में राजा सिंह के गढ्ढे पास जुएं की फड़ लगने की सूचना मिल रही थी और नौबस्ता पुलिस जुआड़ियों की तलास में जुटी थी कि 10 फरवरी की रात मुखविर की सटीक पर नौबस्ता पुलिस ने राजा सिंह के गढ्ढे के पास एक मकान को चारों ओर से घेर छापा मार घर की छत पर हार जीत की बाजी लगा रहे 24 जुआरियों को धर दबोचा और पुलिस को जुआरियों की फड़ से 1 लाख 65 हजार 720 रुपए, एक तास की गद्दी और जुआड़ियों की जमा तलासी में 3040 रुपए बरामद हुए।
जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में – चौकी प्रभारी आवास विकास सद्दाम खान,चौकी प्रभारी यशोदा नगर शैलेश पांडेय,उपनिरीक्षक आलोक कुमार, धीरज कुमार, अशोक कुमार राजभर, हे0का0 विकास चौहान, हरिगोविन्द, सुजीत कुमार, अशोक कुमार, का0 सौरभ पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, वीर सिंह मौजूद रहे।