नौबस्ता थाना प्रभारी, चैन लुटेरों पर पड़े भारी, तीन लुटेरे पुलिस के पंजे में
नौबस्ता थाना प्रभारी, चैन लुटेरों पर पड़े भारी, तीन लुटेरे पुलिस के पंजे में
लुटेरों से चार लूटी हुई चैने,दो मोटर साइकिल व एक स्कुटी की बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार
(संवादाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर – नौबस्ता दक्षिण क्षेत्र लम्बे समय से चैन स्नेचिंग की वारदातो से परेशान था, लेकिन 29 अक्तूबर की रात 7 बजे के आसपास वाहन चेकिंग के दौरान नीले रंग की मोटरसाइकिल से मास्क लगाकर आते हुए तीन सवार को रोकने का प्रयास करने पर वापस मुड़कर भागने लगे,तो बाईक फिसल गई तो उन्हे पकड़ कर पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो तीनों चैन स्नैचर निकले जो दो पहिया वाहन बदल- बदल कर पूरे दक्षिण क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
दुख की बात यह है कि तीनों साथी अपराधी 23 से 26 वर्ष के बीच के हैं बच्चों में पनपती अपराधिक प्रवृत्ति समाज के लिए खतरे का संकेत है, फिलहाल तीनों अपराधियों से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है जिनसे तीनों ही घूम-घूम कर वारदातों को अंजाम देते थे अभियुक्त गणों में सबसे छोटा 23 वर्षीय मयंक अग्निहोत्री है,फिर 24 वर्षीय प्रतीक बाजपेई, दिलीप मिश्रा 26 वर्ष का है जो दोनों के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देता था चार लूटी हुई चैने एक एंड्राइड मोबाइल व साढ़े तेरह हजार रूपए नगद तीनो के पास से बरामद हुआ।
नौबस्ता पुलिस ने 8 घटनाओं का जिक्र किया है जिसमें कुछ पर्स छीनने की है, कुछ मोबाइल और कुछ चैन लूट की फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया।
एडीसीपी अंकित शर्मा ने थाना नौबस्ता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाओं एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी
शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय, उप निरीक्षक मो0 अकरम, सद्दाम खान, जयवीर सिंह, चेतन कुमार, प्रदीप कुमार सिरोही, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, संदीप शर्मा, निशांत कुमार, सौरभ सिंह, अंकुर सैन, हे0का0 विकास चौहान, हरगोविंद सिंह, विपिन कुमार, का0 सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।