नौबस्ता पुलिस ने 24 घंटे भीतर चोरी की घटना का किया खुलासा
सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान कर चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोर को चोर के घर से धर दबोचा
TIMES7NEWS/ कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत बीती एक जनवरी की रात यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर स्थित बाला जी मिष्ठान की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर अपाचे बाईक लेकर रफूचक्कर हो गया था। जिसकी पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। वहीं दूसरे दिन नौबस्ता पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कुछ ही घंटो में विवेचक उपनिरीक्षक रोशन शेर बहादुर ने पशुपति नगर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे चोर को पैदल मोटर साइकिल ले जाते देखा और शिकायत कर्ता के भाई रिषभ गुप्ता को उसकी तस्वीर दिखाई तो उसने चोर को पहचान लिया और बताया कि ये हमारे प्रतिष्ठान का कर्मचारी सूरज साहू है जो ग्राम रामपुर खजड़ी थाना औराश जनपद उन्नाव में रहता है। जिसपर नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया और पुलिस टीम ने अभियुक्त सूरज साहू (20) पुत्र कन्हैयालाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली और चोर सूरज साहू को थाना नौबस्ता ले आई और कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में – चौकी प्रभारी निरीक्षक यशोदा नगर शैलेश पांडेय, उपनिरीक्षक रोशन शेर बहादुर एवं कांस्टेबल आशीष कुमार शर्मा मौजूद रहे।