नौबस्ता पुलिस ने सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर आला कत्ल सहित किया गिरफ्तार
नौबस्ता पुलिस ने सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर आला कत्ल सहित किया गिरफ्तार
कानपुर दक्षिण में अपराधियों को जरा भी कानून का भय नहीं है आए दिन हो रही घटनाएं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पर कई अहम सवाल खड़े करती नजर आ रही है
दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर अचानक गोली चलने की आवाज से सड़क का पूरा यातायात थम गया और सन्नाटा छा गया, सड़क पर खून की धारा बहने लगी फिर सड़क पर दम तोड़ता युवक शिथिल अवस्था में महज सांसे लेता दिख रहा था, कुछ ही पल में सन्नाटे को चीरती हुई आवाज होने लगी और लोगों में अफरा तफरी मच गई।
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में बीती 5 जुलाई शुक्रवार की सुबह नौबस्ता चौराहे पर एक युवक ने बेखौफ होकर सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया, उस्मानपुर चौकी से चन्द कदम की दूरी पर स्थित होटल कचौड़ीवाला के सामने स्टूल पर बैठे हरिकरण सिंह की कनपटी में पिस्टल सटा गोली मार दी जिसके बाद करण सिंह ने वहीं पर तड़पते हुए दम तोड़ दिया। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो हनुमंत विहार का रहने वाला 55 वर्षीय हरिकरण सिंह अवैध स्टैंड संचालक था जो सुबह चौराहे पर लगे केले के ठेले के पास स्टूल पर बैठा था और ये किसी को भी पता नहीं चला कि कब हत्यारा वहां पर आया और वारदात को अंजाम देकर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और खून से लतपथ पड़े हरि करण सिंह को ई रिक्शे पर लादकर अस्पताल भिजवाया और घटना स्थल को शील कर दिया। अस्पताल में चिकत्सकों ने जांच के बाद हरिकरण को मृत घोषित कर दिया, कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर डीसीपी रविंद्र कुमार ,एडीसीपी अंकिता शर्मा और अन्य आला अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम बुला घटना का निरक्षण किया और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, देर शाम तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने हत्यारे सौरभ सचान की पहचान कर तलास में जुट गई और शाम लगभग साढ़े आठ बजे आरोपी को सिमरा गांव के जंगल में घेरा बन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया फिर पुलिस ने भी आरोपी पर जवाबी गोली चलाई जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले स्टैंड पर गाड़ी भरने के चक्कर में हरिकरण सिंह से सौरभ सचान का विवाद हुआ था जिसकी वजह से सौरभ शुक्रवार की सुबह चुपचाप आया और स्टूल पर बैठे हरिकरण सिंह के पीछे से कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार कर हत्या कर दी।