नौबस्ता पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ को धर दबोचा गैंग के दो साथी अभी भी फरार
नौबस्ता पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ को धर दबोचा गैंग के दो साथी अभी भी फरार
2022 में सीएमओ के घर में हुई 15 लाख की चोरी का नौबस्ता पुलिस ने किया खुलासा
चोरों के पास से पुलिस ने बरामद किया 4 लाख 34 हजार की नगदी लाखों के सोने चांदी के जेवरात और मोटरसाइकिल
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में पिछले काफी समय से लगातार चोरी कि वारदात थमने का नाम नहीं ले रही थी इसी दरमियान नौबस्ता पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी नौबस्ता पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मिली सटीक सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफ को तात्याटोपे नगर अंडरपास से धर दबोचा जब पुलिस ने पकड़े गए चोर से थाने में लाकर पूंछतांछ कि तो उसने एक वर्ष पहले किदवई नगर में सीएमओ के घर पर 19 लाख की चोरी की वारदात कबूल की और भी कई बड़ी चोरी की वारदातें कबूली और उसने बताया की चोरी की रकम से औरैया में आलीशान निर्माण कराया है और अभी भी मकान में काम चल रहा हैं।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी पहले रेंकी करते थे और फिर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे आरोपी विक्रम उर्फ विक्की औरैया का रहने वाला है, वो चोरी के समान को पुखरायां निवासी सुरेश सुनार को बेचता था जिसे नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विक्रम अपने साथियों के साथ यशोदा नगर व किदवई नगर वाई ब्लाक में की गई चोरी की वारदात कबूल की है, विक्रम और उसके साथियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं, इनके साथी दबौली निवासी अशीष सोनकर और गुजैनी रेल पटरी निवासी शैंकी अभी फरार है जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 34 हजार रूपए की नगदी भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात और वारदात को अंजाम देने प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
शातिर चोर और सुनार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थाना प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता जगदीश पांडेय, उपनिरीक्षक शैलेश पांडेय,जयवीर सिंह, संदीप शर्मा,निशांत कुमार थाना हनुमंत विहार, अरविंद मिश्रा प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 विकाष चौहान, हरिगोविंद सिंह, का0 सौरभ पाण्डेय, महिला आरक्षी मेनिका, हे0का0 मयंकदीप सर्विलांस टीम, का0 अक्षय पवार, शोभित आदि मौजूद रहे।